अलीगढ़:पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में टप्पल में आगजनी करने वाले उपद्रवियों की तलाश तेज कर दी है. तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों के पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं. अराजकता फैला रहे ज्यादातर युवकों के मुंह ढके हुए हैं. पुलिस ने इनकी धर पकड़ करने के लिए 10 टीमें लगाई हैं. पुलिस के अनुसार, अराजकता फैलाने वाले पूरी प्लानिंग से आए थे. छतों और सड़क पर छिपकर संख्या बढ़ाई. फिर टप्पल हाईवे पर तोड़फोड़, आगजनी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जट्टारी कस्बे में पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. घटना के दौरान अराजक तत्वों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिए. करीब सात घंटे बवाल चलता रहा. वहीं, पुलिस का खुफिया तंत्र भी फेल दिखा. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र नेताओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना का समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें:अग्निपथ का विरोध: अब तक 260 गिरफ्तार, पुलिस की 23 तक छुट्टी कैंसिल
पुलिस ने शुक्रवार को थाना टप्पल क्षेत्र में हुए उपद्रव के संबंध में फोटो जारी किए हैं. फोटो में प्रदर्शित उपद्रव करने वालों को वांछित बताया है. सीसीटीवी से उपद्रवियों के हुलिया प्रकाश में आए हैं. इनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति वांछित उपद्रवियों को पहचानता है तो पुलिस के मोबाइल नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं. नाम गोपनीय रखते हुए पुरस्कार दिया जाएगा. इस संबंध में मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. थाना प्रभारी टप्पल 9454402796, क्षेत्राधिकारी खैर 9454401242, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401012 और एंटी क्राइम हेल्पलाइन 9454402817 का नंबर जारी किया गया है.