अलीगढ़:अकराबाद थाना के शेखा झील के पास करीब 15 लाख रुपये की गोल्ड प्लेटेड आर्टिफिशियल ज्वैलरी लूट के मामले में पुलिस ने अपराधियों का हुलिया जारी (Aligarh police released miscreants sketch) किया है. सीसीटीवी फुटेज से इनके चेहरों की तस्वीर ली गई है. अलीगढ़ पुलिस ने बताया है कि इस लूट में हापुड़, कासगंज और अलीगढ़ के अपराधियों के शामिल होने की प्रबल संभावना है. हालांकि दो दिन बाद भी लुटेरे पकड़े नहीं गए है.
अलीगढ़ एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया है कि यदि कोई फोटो में प्रदर्शित अपराधियों को पहचानता है और पुलिस को जानकारी देता है, तो जानकारी देने वाले व्यक्ति को पचास हजार रुपये इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. अलीगढ़ पुलिस ने जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया है.