उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला को घर में बंधक बनाकर हुई लाखों रुपए की लूट का पुलिस ने किया खुलासा - अलीगढ़ ताजा समाचार

अलीगढ़ पुलिस ने लूट के मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का सामान सहित नकदी और हथियार भी बरामद किए हैं. मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने दो टीमें गठित की थीं.

लूट का खुलासा
लूट का खुलासा

By

Published : Dec 3, 2020, 3:26 PM IST

अलीगढ़ : जिले के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के सिंधौली इलाके में 10 दिन पहले प्राइवेट बस अड्डा कर्मचारी के घर लूट की वारदात हुई थी. अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर जेवरात और नकदी सहित लाखों रुपए लूट लिए थे. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने का दावा किया है. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जेवरात सहित 1 लाख 62 हजार रुपये की नकदी सहित हथियार भी बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित

रमेशपाल की तहरीर पर गांधी पार्क थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. रमेशपाल ने पुलिस को बताया कि 23 नवंबर की शाम उसके घर में घुसकर अपराधियों ने उसकी पत्नी को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया गया. वारदात के बाद एसएसपी ने मामले का जल्द ही खुलासा करने के लिए एसओजी समेत दो टीमें गठित कीं. बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एसओजी की मदद से पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट के जेवरात समेत नकद पैसे और हथियार भी बरामद हुए.

पांच आरोपी गिरफ्तार


एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि वारदात वाले दिन प्राइवेट बस कर्मचारी के घर उनकी पत्नी अकेली थीं. बदमाशों ने उनका दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा खोला और बदमाश जबरन उनके घर में घुस गए. इसके बाद उनके साथ मारपीट कर घर से सामान लूटकर बदमाश चले गए. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हरदयाल, मुकेश, सचिन, संजीव और तेजसिंह को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर लूट का सामान भी बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details