अलीगढ़: जिले में ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक के घर पर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट न पहने रहने को लेकर 500 रुपये के जुर्माने का ई-चालान भेज दिया. कार चालक भय के कारण कार में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करने को मजबूर हो गया. कार में हेलमेट लगाकर 500 रुपये जुर्माने का ई-चालान लेकर कार मालिक शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा.
कार चालक को पहनना पड़ा हेलमेट. शनिवार को सिविल लाइन स्थित एसएसपी ऑफिस पर एक युवक कार ड्राइविंग करते वक्त हेलमेट पहने हुए नजर आया, जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया. यह देख लोगों की भीड़ भी एकत्रित होने लगी. जब कार चालक युवक से इसकी वजह जानी गई तो चौंकाने वाला सच सामने आया.
युवक ने अपना नाम पीयूष वार्ष्णेय बताया. उसका कहना था कि उसको ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान भेजा गया है. चालान पर उसकी कार का नंबर अंकित है. हालांकि वह कार ड्राइविंग कर रहा है, फिर भी उसे बिना हेलमेट न पहनने को लेकर मोटरसाइकिल चलाने को लेकर ई-चालान भेजा गया. इसी कारण अब वह कार में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करने को मजबूर है.
ट्रैफिक पुलिस का रूल्स इतना तगड़ा हो गया है कि बिना देखे ही वह धड़ाधड़ चालान काटने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. चाहे फिर उससे किसी को किसी भी तरह की परेशानीयों से क्यों न गुजरना पड़े.
कार चालक पीयूष ने बताया कि मेरा चालन जो आया है कि आपने कारण हेलमेट नहीं लगा रखा है, उसके कारण मुझे 500 रुपये का ई-चालन मुझे मिला था. मुझे डर है कहीं कि मुझे ई-चालान न मिल जाए, कहीं मेरा दोबारा चालान न कट जाए बिना हेलमेट लगाए. उसी डर के कारण मैं हेलमेट लगाकर चल रहा हूं. इसमें सीधे-सीधे प्रशासन की कमी दिखाई दे रही है. जो इस कार्रवाई को कर रहे हैं. उसी की कंप्लेंट हम लेकर यहां आए हैं. उसी की उम्मीद से हमने कंप्लेंट की है. उम्मीद है कि हमें न्याय मिले अपना पक्ष मिले.