उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्तर्राज्यीय फर्जी कॉल सेन्टर का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार - अलीगढ़ खबर

अलीगढ़ में ऑपरेशन 420 के तहत पुलिस ने फर्जी कालसेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आनलाईन धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय फर्जी काल सेन्टर सचांलको व अन्य सहयोगियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर सासनी गेट थाने पर मुकदमा अपराध सख्या 284/2021 धारा 406/420/467/468/471 पंजीकृत कराया गया है.

फर्जी कॉल सेन्टर का भंडाफोड़
फर्जी कॉल सेन्टर का भंडाफोड़

By

Published : Jul 18, 2021, 5:57 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में ऑपरेशन 420 के तहत पुलिस ने फर्जी कालसेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक नामी कंपनी का फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर कम्पनी के सामान पर ऑफर देने के नाम पर ग्राहकों के साथ आनलाईन धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय फर्जी काल सेन्टर सचांलको व अन्य सहयोगियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, पार्सल, ऑर्डर सीट आदि बरामद किया है.



पुलिस के अनुसार थाना सासनी गेट के महेन्द्र नगर में कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन सामान बेचने के बहाने से लोंगो के साथ धोखाधडी हो रही थी. जिसका संचालन अरमान उर्फ आमिर, शहनवाज, अन्सार द्वारा किया जा रहा था. जिसमें सुमित पचौरी, सोनिया, गरिमा, यशिका, अस्मिता, निधि शर्मा, हेमलता व निशा कुमारी इनके साथ फर्जी नामी कम्पनी का कॉल सेन्टर बनाकर कॉल करके कम्पनी का ऑफर देते थे. जिसमें ग्राहक को 6500 रुपये में कम्पनी की टीशर्ट, वॉयलेट,घड़ी और जूते के साथ ही कम्पनी का फोन फ्री में देने का लालच देकर ऑर्डर लेते थे. जिसको कैश ऑन डिलेवरी के लिए माध्यम से ग्राहक के पते पर भेजकर रुपये अपनी कम्पनी के एकाउन्ट में डलवा लेते थे. सुमित लड़कियों को सुपरवाईज करता था और पैकिंग देखता था.

शहनवाज, आमिर और अन्सार मिलकर अपने-अपने मोबाईलों से चयनित ग्राहकों से बात करके उनको अपनी झूठी धोखेबाजी से संतुष्ट कर पैसे वसूल लेते थे और सामान के स्थान पर गत्ते भेज देते थे. इन तीनों द्वारा डुप्लीकेट आधार कार्ड तैयार कराए जाते थे. उनसे सिम कार्ड लेने तथा अन्य कार्य में प्रयोग करते थे. जिससे इनकी असली पहचान न हो सके. इसके द्वारा देश के कई राज्यों बिहार, हरियाणा, महाराष्ट, बंगाल, पंजाब आदि के लोगों के साथ ये धोखाधड़ी की जा रही थी.

11 लोग गिरफ्तार
धोखाधड़ी और जालसाजी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन 420 अभियान के तहत रविवार को मुखबिर ने सूचना दी कि, महेन्द्र नगर इलाके में कुछ लोग लॉनलाईन धोखाधड़ी कर सामान के स्थान पर गत्ते भरकर ग्राहकों को भेज रहे हैं और उनसे सामान के पैसे वसूलकर आंनलाइन धोखाधड़ी का कारोबार कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर थाना सासनीगेट पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से 11 लोग मय पार्सल, आर्डर सीट, 17 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, ब्लैंक चेक बुक, पास बुक, लैपटॉप, 7 रजिस्टर, ग्राहक नम्बर सूची, स्पीच लैटर, 11 हजार रुपये बरामद किए.

आरोपियों को गिरफ्तार कर सासनी गेट थाने पर मुकदमा अपराध सख्या 284/2021 धारा 406/420/467/468/471 पंजीकृत कराया गया. जिसमें ऑनलाईन ठगी करने वालों की धरपकड़ के लिये जनपद की साइबर टीम व एसओजी टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है. आरोपियों के खातों को सीज करने की कार्रवाई भी जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details