अलीगढ़: अलीगढ़ में ऑपरेशन 420 के तहत पुलिस ने फर्जी कालसेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक नामी कंपनी का फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर कम्पनी के सामान पर ऑफर देने के नाम पर ग्राहकों के साथ आनलाईन धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय फर्जी काल सेन्टर सचांलको व अन्य सहयोगियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, पार्सल, ऑर्डर सीट आदि बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार थाना सासनी गेट के महेन्द्र नगर में कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन सामान बेचने के बहाने से लोंगो के साथ धोखाधडी हो रही थी. जिसका संचालन अरमान उर्फ आमिर, शहनवाज, अन्सार द्वारा किया जा रहा था. जिसमें सुमित पचौरी, सोनिया, गरिमा, यशिका, अस्मिता, निधि शर्मा, हेमलता व निशा कुमारी इनके साथ फर्जी नामी कम्पनी का कॉल सेन्टर बनाकर कॉल करके कम्पनी का ऑफर देते थे. जिसमें ग्राहक को 6500 रुपये में कम्पनी की टीशर्ट, वॉयलेट,घड़ी और जूते के साथ ही कम्पनी का फोन फ्री में देने का लालच देकर ऑर्डर लेते थे. जिसको कैश ऑन डिलेवरी के लिए माध्यम से ग्राहक के पते पर भेजकर रुपये अपनी कम्पनी के एकाउन्ट में डलवा लेते थे. सुमित लड़कियों को सुपरवाईज करता था और पैकिंग देखता था.
शहनवाज, आमिर और अन्सार मिलकर अपने-अपने मोबाईलों से चयनित ग्राहकों से बात करके उनको अपनी झूठी धोखेबाजी से संतुष्ट कर पैसे वसूल लेते थे और सामान के स्थान पर गत्ते भेज देते थे. इन तीनों द्वारा डुप्लीकेट आधार कार्ड तैयार कराए जाते थे. उनसे सिम कार्ड लेने तथा अन्य कार्य में प्रयोग करते थे. जिससे इनकी असली पहचान न हो सके. इसके द्वारा देश के कई राज्यों बिहार, हरियाणा, महाराष्ट, बंगाल, पंजाब आदि के लोगों के साथ ये धोखाधड़ी की जा रही थी.