अलीगढ़: जिले की थाना देहलीगेट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट और चोरी की को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बाइक समेत दो तमंचा 315 बोर और चार कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों पर करीब छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, असलहा बरामद - अलीगढ़ समाचार
अलीगढ़ पुलिस ने दो बदमाशों को देहलीगेट इलाके में पानी की टंकी के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया.
देहलीगेट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एचएमए फैक्ट्री के पीछे पानी की टंकी के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान चमरौला गांव की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. पुलिस ने उनको इशारा करके जब रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान छोटन सिंह और खालिद के रूप में हुई है. शुक्रवार को दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया.