उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेड कांस्टेबल हत्या मामले में भतीजे सहित दो गिरफ्तार - हेड कांस्टेबल अमरपाल सिंह

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त मृतक के परिवार के ही लोग हैं. घटना पिसावा थाना क्षेत्र की है.

Aligarh latest news
हेड कांस्टेबल की हत्या मामले में दो गिरफ्तार.

By

Published : Mar 23, 2021, 12:28 AM IST

अलीगढ़ : जिले में जमीन के विवाद में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार शाम को जमीन के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अमरपाल सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप भाई और भतीजों पर लगा था. इस मामले में थाना पिसावा में महावीर सिंह, अजय, राहुल, चंद्रपाल, कुलदीप, किताबो देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक अमरपाल की पत्नी आशा देवी ने थाना पिसावा में यह मुकदमा दर्ज कराया है. घटना थाना पिसावा के डेटा खुर्द गांव की थी.

दो आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित अभियुक्त अजय कुमार और किताबो देवी को पुलिस ने दरगवां बिजली घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. अजय कुमार मृतक अमरपाल का भतीजा है और किताबों देवी उनकी चाची हैं. अजय कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने वह डंडा भी बरामद कर लिया है, जिससे दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ेंःजमीनी विवाद में भाई की पीट कर हत्या, आरोपी फरार

जमीन के विवाद में की थी हत्या

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. अमरपाल दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे. खेती-बाड़ी के काम के चलते पिसावा के डेटा खुर्द गांव में उनका आना-जाना था. उनके हिस्से में 27 बीघे जमीन थी. कुछ जमीन उन्होंने खरीदी थी. दो अन्य भाई महावीर और नेपाल सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

रविवार को राजस्व टीम खेत की पैमाइश को पहुंची थी. राजस्व टीम के जाने के बाद अमरपाल को भाई और भतीजों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अमरपाल को पहले जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया. यहां से जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जल्द गिफ्तार होंगे अन्य आरोपी

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details