अलीगढ़ : जिले में जमीन के विवाद में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार शाम को जमीन के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अमरपाल सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप भाई और भतीजों पर लगा था. इस मामले में थाना पिसावा में महावीर सिंह, अजय, राहुल, चंद्रपाल, कुलदीप, किताबो देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक अमरपाल की पत्नी आशा देवी ने थाना पिसावा में यह मुकदमा दर्ज कराया है. घटना थाना पिसावा के डेटा खुर्द गांव की थी.
दो आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित अभियुक्त अजय कुमार और किताबो देवी को पुलिस ने दरगवां बिजली घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. अजय कुमार मृतक अमरपाल का भतीजा है और किताबों देवी उनकी चाची हैं. अजय कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने वह डंडा भी बरामद कर लिया है, जिससे दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ेंःजमीनी विवाद में भाई की पीट कर हत्या, आरोपी फरार
जमीन के विवाद में की थी हत्या