अलीगढ़ :जनपदपुलिस नेऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने फेसबुक में नकली आईडी बनाकर ठगी करने वाले दो नाइजीरियाई सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोग फेसबुक पर विदेशी नागरिक की आईडी बनाकर भारतीय व्यक्तियों से दोस्ती कर उनके साथ ठगी करते थे. पुलिस ने 31 लाख रुपये की ठगी मामले में एफआईआर दर्ज कर दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नाइजीरियाई अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने किया खुलासा
अलीगढ़: ऑनलाइन ठगी करने वाले दो नाइजीरियाई सहित तीन गिरफ्तार - aligarh police arrested three thugs
अलीगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए अपराधी विदेशी नागरिकों की नकली फेसबुक आईडी बनाकर भारतीय व्यक्तियों से दोस्ती कर उनसे ठगी करते थे. पुलिस ने इस मामले में दो नाइजीरियाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना क्वार्सी पर आईटी एक्ट में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन 31 लाख रुपये की ठगी की गई थी. इस बड़ी ठगी को देखते हुए जनपद के साइबर सेल और थाना को आरसी पुलिस की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक नाइजीरियाई गैंग हैं जो इस तरह की ऑनलाइन ठगी करता है. इस तरह की ऑनलाइन ठगी में करीब 100 विक्टिम हैं जो देश में फैले हुए हैं.
इस संबंध में थाना क्वार्सी पुलिस की टीम और साइबर सेल की टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने दिल्ली से इसके दो मेन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो नाइजीरियन हैं. साथ ही एक इंडियन व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है. इनके पास से काफी भारी मात्रा में मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड के साथ अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं. जो नाइजीरियाई हैं इन लोगों का वीजा भी एक्सपायर हो चुका है. वीजा एक्सपायरी के बावजूद भी यह लोग इंडिया में रह रहे थे. ये अपनी फर्जी वीजा बनवा लिए थे.