अलीगढ़: बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह के तीन लोगों को अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह कॉल सेंटर के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहा था. थाना क्वार्सी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नोएडा में प्राइम सलूशन कॉल सेंटर से तीन अभियुक्तों को किया.
अलीगढ़: नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - अलीगढ़ क्राइम
अलीगढ़ पुलिस ने बेरोजगार लोगों को नौकरी के नाम पर ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. ये गिरोह लोगों को प्रोसेसिंग फीस और इंटरव्यू कराने के नाम पर बेरोजगार लोगों से अपने बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लेता था.
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि नोएडा के कॉल सेंटर से तीन अभियुक्तों अभिषेक चौहान, रणधीर यादव और तेजप्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग फर्जी ऑनलाइन जॉब पोर्टल के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. ये नामी जॉब पोर्टल जैसे नौकरी डॉट कॉम, मॉन्स्टर डॉट कॉम और शाइन डॉट कॉम जैसे पोर्टल से लोगों का डेटा लेकर नौकरी पाने के इच्छुक लोगों को कॉल करते थे और उनको नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करवा लेते थे. पुलिस को इनके पास से 6 मोबाइल, 8 सिम कार्ड, 6 सीपीयू, 6 डेस्कटॉप, दो लैपटॉप सहित अन्य सामान मिले हैं.