उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: काले तेल का कारोबारी बबलू प्रधान का करीबी गिरफ्तार - aligarh police

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में काले तेल के कारोबारी बबलू प्रधान के करीबी और वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

aligarh police
काले तेल का कारोबारी बबलू प्रधान का करीबी गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2020, 5:18 AM IST

अलीगढ़: बीते दिनों थाने की दीवार कूदकर फरार हुए काले तेल के कारोबारी बबलू प्रधान के करीबी और वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. काले तेल का कारोबारी बबलू प्रधान थाने की टॉप 10 सूची में शामिल है. 24 जुलाई को पुलिस की पकड़ में आने के बाद बबलू प्रधान थाने की दीवार कूदकर फरार हो गया था. वह पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है. थाना इगलास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मथुरा रोड बिसाहुली मोड़ से बबलू प्रधान के करीबी नोबिल चौधरी को गिरफ्तार किया है.

24 जुलाई को थाने की दीवार कूदकर फरार हुए काले तेल के कारोबारी बबलू प्रधान के करीबी और वांछित अपराधी नोबिल चौधरी को पुलिस ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर मथुरा रोड बिसाहुली तिराहे से गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि थाना इगलास क्षेत्र में अभी कुछ दिन पहले मेरे द्वारा एक गांव में रेड मारी गई थी, जिसमें भारी मात्रा में काला तेल (नकली डीजल-पेट्रोल), शराब, स्प्रिट और अलग-अलग तरह का अवैध धंधा चलाते हुए पकड़ा था. उसमें एक नाम बबलू प्रधान का था. इस मामले में हमने दो-तीन लोगों को नामजद कराया था. उसमें एक बहुत खास नाम है नोबिल चौधरी का. उसको आज सुबह कोतवाली इगलास पुलिस ने बिसाहुली तिराहे से पकड़ लिया. तलाशी में इसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details