अलीगढ़: थाना बन्नादेवी पुलिस व सर्विलांस टीमों ने बुधवार को वांछित बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 15 हजार रुपये के ईनामी लुटेरे को उसके 2 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट के रुपये समेत तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
एसपी नगर कुलदीप सिहं गुनावत के निर्देशन में थाना बन्नादेवी पुलिस व सर्विलांस टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुधवार को शहर के कृष्णांजली पार्क के पास से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कासगंज का रहने वाला वांछित 15 हजार का इनामी है. जबकि राजेन्द्र प्रसाद जैन उर्फ रज्जो आगरा जनपद के थाना छत्ता क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, तीसरा अभियुक्त प्रदीप कुमार भी आगरा जनपद के थाना एत्मादपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 2 लाख रुपये, सोने की 4 चूड़ियां, एक सोने की चेन के साथ ही 2 तमंचा 315 बोर और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.