उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज की मदद को आज भी नहीं भूले अलीगढ़ के लोग, याद कर हुए भावुक - सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लोग शोकाकुल हो गए हैं. जिले के लोग आज भी सुषमा स्वराज के किये गये मदद को याद कर भावुक हो जाते हैं.

पूर्व विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज.

By

Published : Aug 7, 2019, 9:22 PM IST

अलीगढ़: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन की सूचना से अलीगढ़ के लोग स्तब्ध हो गए हैं. सुषमा जी ने हेल्प डेस्क इंडिया के आवेदन पर सऊदी अरब में फंसे अलीगढ़ के छह से अधिक युवकों को सकुशल निकालने में मदद की थी. हेल्प डेस्क इंडिया के रूपेश पाठक ने उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

सुषमा स्वराज जी के निधन से शोकाकुल हुए लोग.

हेल्प डेस्क के संरक्षक ने कहा-

  • सुषमा जी के सक्रिय सहयोग के बिना विदेश में फंसे लोगों की सकुशल वापसी संभव नहीं थी.
  • सुषमा जी के पास जो भी मदद के लिए पहुंचा उन्होंने उनकी मदद की थी.
  • विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्प डेस्क इंडिया की मुहिम भी चलाई थी.
  • सुषमा जी ने ट्विटर पर मैसेज का हमेशा रिप्लाई किया है और व्यक्तिगत रूप से मदद भी करती थीं.
  • सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शुभेंद्र पाठक ने कहा कि ऐसी महान विभूति बहुत कम पैदा होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details