अलीगढ़ःजनपद वरला थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की अलाव की आग में झुलसने से रविवार की शाम मौत हो गई. आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मृतक के परिजनों मौत की जानकारी दी. किसान के मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. किसान की मौत की सूचना पर मौके पर ग्रामाणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला वरला थाना क्षेत्र के गांव नानऊ माहेरा निवासी राजू खेतों की रखवाली करने के लिए हमेशा खेतों पर रहते थे. कड़ाके की ठंड में आग के पास बैठना एक बुजुर्ग के लिए जानलेवा साबित हुआ. बुजुर्ग के चाचा देसराज ने बताया कि सर्दी अधिक होने के कारण रविवार की शाम राजू ने ठंड से राहत पाने के लिए झोपड़ी में अलाव जलाया. इस दौरान वह अलाव तापते-तापते नींद आने के चलते वहीं सो गए. सोते समय अलाव की आग की चपेट में आने से कपड़ो में आग लग गई. जिससे मौके पर ही किसान राजू की मौत हो गई. वहीं, आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी सुबह मृतक के परिजनों को दी. सूचना पर आनन-फानन में परिजन खेत पर पहुंचे. शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.