अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बकरे- बकरियों की तादात में भारी गिरावट आई है. एक पशु गणना से दूसरी पशु गणना में करीब जिले में 36 हजार बकरे -बकरियां कम पाए गए. इसकी वजह तलाशने के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा एएमयू के भूगोल विभाग को शोध करने की जिम्मेदारी सौंपी है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग को 2 वर्ष के अंदर अपनी शोध रिपोर्ट सामाजिक विज्ञान अनुसंधान विभाग नई दिल्ली को रिपोर्ट सौंपनी है. इस शोध के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली से उन्हें 10 लाख रुयये भी मिले हैं.
जनपद अलीगढ़ में लगातार बकरे- बकरियों की तादात में गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी वजह तलाशने के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, (ICSSR) नई दिल्ली ने शोध कराने के लिए और इसकी वजह तलाशने की जिम्मेदारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के भूगोल विभाग के प्रोफेसर निजामुद्दीन खान को सौंपी है. शोध के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने उन्हें 10 लाख रुपये का बजट जारी किया है. बताया जा रहा है कि यह शोध 2 वर्ष के अंदर पूरा कर सामाजिक विज्ञान अनुसंधान विभाग नई दिल्ली को सौंपना होगा.