अलीगढ़ : अलीगढ़ में थाना लोधा के भरतपुर इलाके में महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. महिला सुबह मूंग के खेत में काम करने गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटने पर घरवालों ने तलाश किया. काफी तलाशने के बाद ज्वार के खेत में महिला निर्वस्त्र हालात में गंभीर हालत मिली. परिजनों ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
पुलिस के अनुसार अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के एक गांव की महिला घर से 11 बजे खेत में मूंग तोड़ने गई थी. शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. महिला का पति लोधा क्षेत्र में ही मोटर वाइंडिंग का काम करता है. जब उसे पता चला तो वह अपनी दुकान बंद कर पत्नी को ढूंढने के लिए परिजनों के साथ निकला. उसने मूंग के खेत में पत्नी को ढूंढा, लेकिन नहीं मिली.