उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh News : नहर किनारे मिला 3 दिन से लापता दिव्यांग युवक का शव, चेहरा तेजाब से जलाया - Aligarh News

अलीगढ़ में सांकरा नहर के किनारे दिव्यांग युवक का शव मिला. युवक कई दिनाें से लापता था परिवार के लाेग उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की

By

Published : Mar 5, 2023, 2:07 PM IST

सांकरा नहर के किनारे दिव्यांग युवक का शव मिला

अलीगढ़ :जिले के दादों थाना क्षेत्र के सांकरा नहर के किनारे रविवार काे दिव्यांग युवक का शव मिला. युवक पिछले 3 दिन से लापता था. परिवार के लाेग उसकी तलाश कर रहे थे. शव के पास ही युवक ही बाइक भी मिली. तेजाब से चेहरा जलाने का भी प्रयास किया गया है. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाना दादों में तहरीर दी है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

लहरा सलेमपुर का रहने वाला हर नारायण का पुत्र कमल कुछ दिनों पहले अपने घर आया था. वह 2 मार्च से घर से गायब था. कमल दिव्यांग है, लेकिन सभी काम कर लेता था. कमल के लापता होने पर रिश्तेदारों में परिजनों ने पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चला. कमल के भाई सत्यवीर ने बताया कि कमल का मोबाइल भी 2 तारीख की शाम से स्विच ऑफ बता रहा था. कमल गायब होने से पहले पटियाला जा रहा था. लेकिन उसकी मां ने रोक दिया. होली के बाद उसे पटियाला जाना था. पटियाला में कमल के पिता हर नारायण नौकरी करते हैं. कमल भी उन्हीं के साथ पटियाला में रहकर फैक्ट्री में काम करता था.

रविवार को लापता कमल का शव सांकरा नहर के किनारे मिला. शव पर घाव के निशान थे. बताया जा रहा है कि कमल को गोली भी मारी गई. चेहरे को तेजाब डालकर जलाया गया. पहचान मिटाने की कोशिश की गई. कमल के भाई सत्यवीर ने बताया कि कमल की रिश्तेदारियाें में भी तलाश की गई. लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. कमल की हत्या की गई है. थाना दादों प्रभारी प्रमोद मलिक ने बताया कि दिव्यांग युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :एग्जाम देकर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details