उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस फोर्स नहीं मिलने पर अलीगढ़ सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव स्थगित - अलीगढ़ सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव स्थगित

पुलिस बल नहीं मिलने पर अलीगढ़ नगर आयुक्त ने नगर निगम सफाई मजदूर संघ के चुनाव को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव संवेदनशील मामला है. यह बिना पुलिस बल के संभव नहीं है.

कार्यालय
कार्यालय

By

Published : Feb 8, 2021, 9:31 PM IST

अलीगढ़ः नगर निगम सफाई मजदूर संघ के चुनाव को नगर आयुक्त ने स्थगित कर दिया है. मंगलवार को बारहद्वारी स्थित पुराने नगर निगम कार्यालय पर चुनाव की तैयारी कर ली गई थी. सफाई मजदूर संघ के चुनाव को लेकर 4 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भी दाखिल किये गये थे. वहीं नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के इस फैसले से सफाई कर्मचारियों में रोष है. सफाई कर्मचारी नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ धरना देने की भी घोषणा किए थे, लेकिन नगर आयुक्त के आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों ने धरना स्थगित कर दिया.

चुनाव को बताया अति संवेदनशील
अलीगढ़ नगर निगम सफाई मजदूर संघ का चुनाव पिछले साल दिसंबर में हुआ था, जिसमें अध्यक्ष पद पर राजकुमार खन्ना और प्रदीप भंडारी के बीच मुकाबला था. लेकिन दोनों को बराबर मत मिले, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद खड़ा हो गया. दोनों पक्ष किसी भी समझौते को तैयार नहीं हुये. वहीं फिर से चुनाव कराने पर सहमति हुई.

पुलिस बल की कमी का हवाला
9 फरवरी को बारहद्वारी स्थित पुराने कार्यालय पर मतदान होना था. 4 फरवरी को नामांकन दाखिल किए गए थे, लेकिन इस बीच नगर आयुक्त ने चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया और बताया कि चुनाव अति संवेदनशील है. इसके लिए अधिक मात्रा में पुलिस बल की आवश्यकता होगी. लेकिन नुमाइश के कार्यक्रम में अत्यधिक मात्रा में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था में तैनात हैं. जिस कारण पुलिस बल का मिल पाना संभव नहीं हो रहा है.

मतदान प्रक्रिया पर रोक
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी नुमाइश की सफाई और अन्य व्यवस्था के कार्य में लगे हुए हैं. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए होने वाले मतदान प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है. नगर आयुक्त के इस फैसले से सफाई कर्मचारियों ने नाराजगी जताई, लेकिन बाद में नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से बात की और जल्द ही चुनाव कराने का आश्वासन दिया. तब जाकर सफाई कर्मियों का गुस्सा शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details