उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ नगर निगम: सफाईकर्मी की मदद के लिए अधिकारियों ने बढ़ाया हाथ

अलीगढ़ नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने बीमार सफाई कर्मचारी के परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त ने बीमार सफाईकर्मी के स्वास्थ का पल-पल अपडेट लेने का निर्देश दिया.

etv bharat
नगर निगम कर्मियों ने सफाईकर्मी को दी एक लाख रुपये की सहायता धनराशि..

By

Published : Nov 13, 2020, 12:37 PM IST

अलीगढ़: जिले में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहनीय पहल की है. नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त की तरफ से गंभीर रूप से बीमार सफाई कर्मचारी के इलाज के लिए कदम उठाया गया. गुरुवार को नगर निगम कर्मियों ने सफाई कर्मचारी के परिवार को एक लाख रुपये नकद की सहायता धनराशि प्रदान की. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त ने बीमार सफाईकर्मी संजीव के स्वास्थ का पल-पल का अपडेट लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम का हर अधिकारी और कर्मचारी अपने सफाई कर्मचारी के साथ हर पल खड़ा है.

दरअसल, नगर निगम के वार्ड एक में तैनात सफाई कर्मचारी संजीव के गंभीर रूप से बीमार होने और ऑपरेशन के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध न होने की बात नगर निगम के आला अधिकारियों तक पहुंची. नगर निगम सफाईकर्मी एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सुनील टुंडा और नगर निगम ड्राइवर संघ के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार खन्ना ने नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह और अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त को संजीव की बीमारी के विषय में जानकारी दी.

अधिकारियों ने दी एक लाख रुपये की आर्थिक मदद

सफाई कर्मचारी की बीमारी को देखते हुए नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से मदद की पहल की. नगर निगम के सभी अधिकारियों ने बीमार सफाईकर्मी को एक लाख रुपये की धनराशि सहायता के रूप में भेंट की.

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने कहा कि नगर निगम का हर कर्मचारी हमारे परिवार के सदस्य की तरह है. इस दौरान बीमार सफाईकर्मी की मां को आर्थिक धनराशि मदद के रूप में दी गई. साथ ही आगे भी उनकी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details