उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी NAAC ग्रेडिग पर दायर करेगी अपील - amu will file an appeal on naac grading

एएमयू ने नैक (NAAC) ग्रेडिग को चुनौती देने का निर्णय लिया है. यूनिवर्सिटी अब नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल में ग्रेडिग को लेकर अपील करेगी. नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित नैक की समीक्षा में 3.24 के संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) के साथ एएमयू को 'A' ग्रेड मिला था.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

By

Published : Dec 15, 2021, 9:40 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने नेशनल असेसमेंट एण्ड ऐक्रिडिटेशन काउन्सिल (National Assessment and Accreditation Council) द्वारा AMU को दी गई ग्रेडिंग के सम्बन्ध में अपील दायर करने का निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की समीक्षा में 3.24 के संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (CGPA) के साथ AMU को 'A' ग्रेड प्रदान किया गया है.


नैक (NAAC) द्वारा प्रदान की गई ग्रेडिंग का विश्लेषण करने के लिए कुलपति द्वारा गठित समिति की सिफारिश पर अपील दाखिल करने का निर्णय लिया गया है. समिति एएमयू से संबंधित NAAC द्वारा जारी असेसमेंट आउटकम डाक्यूमेंट का विश्लेषण कर इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि ऐसे कई बिंदु हैं, जहां मैट्रिक्स के मूल्यांकन ने स्कोर को प्रभावित किया है और इसकी पुनर्समीक्षा की आवश्यकता है.


AMU कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि कुछ पैरामीटर हैं जिनमें मूल्यांकन नहीं किया गया है और कुछ बिंदुओं पर दिया गया स्कोर उपलब्ध कराए गए वास्तविक डेटा से मेल नहीं खाता है. अतः हम प्राप्त किए गए अंकों और संबंधित ग्रेड पर अपील दायर करेंगे. यह निर्णय एक समिति द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर लिया गया है जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शामिल हैं.

प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि कुछ मानदंडों के सम्बन्ध में शिकायतें हैं, जिनके पुर्नमूल्यांकन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उन संस्थानों के लिए जो समीक्षा प्रक्रिया या इसके परिणाम या उससे संबंधित किसी भी अन्य मुद्दों से व्यथित हैं. नैक (NAAC) ने शिकायत निवारण दिशा निर्देश अधिसूचित किए हैं. विश्वविद्यालय निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के बाद अपील दायर करेगा.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री के बेटे के दोस्त सुमित की जमानत टली

कुलपति द्वारा गठित समिति में प्रोफेसर मोहम्मद नवेद, संयोजक, रैंकिंग समिति, प्रोफेसर परवेज मुस्तजाब, डीन, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय, प्रोफेसर इकराम खान, अध्यक्ष, इलेक्ट्रानिक्स विभाग, प्रोफेसर इम्तियाज अशरफ, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, प्रोफेसर एम.एम. सुफियान बेग, प्राचार्य, जेड एच कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालोजी, प्रोफेसर असद उल्लाह खान, निदेशक, आईक्यूएसी तथा प्रोफेसर रिजवान खान, पूर्व निदेशक, आईक्यूएसी शामिल हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details