उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU Students Protest : छात्रों के विरोध के सामने एएमयू इंतजामिया ने टेके घुटने, मुशायरा रद्द - अलीगढ़ में छात्रों का प्रदर्शन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध के चलते एएमयू एल्यूमिनी अफेयर्स कमेटी की तरफ से करवाया जा रहा मुशायरा रद्द कर दिया गया. छात्रों ने कार्यकारी कुलपति प्रोफेसर गुलरेज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र संघ और रेगुलर कुलपति की मांग की.

Etv Bharat
अलीगढ़ में छात्रों का प्रदर्शन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 5:23 PM IST

छात्रों के विरोध के सामने मुशायरा रद्द

अलीगढ़: जिले मेंअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शनिवार शाम को ऑल इंडिया मुशायरा, वर्टेक्स नामक कंपनी और एएमयू एल्यूमिनी अफेयर्स कमेटी के सौजन्य से करवाया जा रहा मुशायरा रद्द कर दिया गया. इसमें मुख्य अतिथि कार्यकारी कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज थे. छात्रों के भारी विरोध के चलते कैनेडी ऑडीटोरियम में मुशायरा रद्द करना पड़ा. एएमयू में पिछले डेढ़ साल से कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है. इसको लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है और छात्र रेगुलर कुलपति की नियुक्ति चाहते हैं. इसके अलावा छात्रसंघ की बहाली का न होना और पूर्व कुलपति का रातों-रात बिना अगले कुलपति का इलेक्शन कराए भाग जाना और कार्यकारी कुलपति का कुलपति की पोस्ट पर बैठने के बाद अभी तक नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया चालू न करना छात्रों की नाराजगी की मुख्य वजह है. वहीं, छात्र नेता फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी को लेकर भी छात्रों में रोष है.

कार्यकारी कुलपति से छात्र नाराज:17 सितंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर संघ और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व पोस्ट होल्डर, नॉन टीचिंग और स्टूडेंट का जॉइंट जलसा टीचिंग स्टाफ क्लब में हुआ था. उस जलसे ने भी आग में घी डालने का काम किया. खासकर उस जलसे के बाद जब सीनियर छात्र कार्यकारी कुलपति से मिलने गए तो कार्यकारी कुलपति ने छात्रों से मिलने से मना कर दिया, जिससे छात्रों में नाराजगी है.

कार्यकारी कुलपति जिम्मेदारी से मुंहमोड़ रहे:इस बीच मुशायरे की खबर का आना छात्रों के जख्मों पर नमक के लगने जैसा हो गया. छात्र इससे भड़क उठे. विश्वविद्यालय में जो चीज जरूरी हैं, जैसे कि नए कुलपति का चयन, छात्र संघ का चुनाव, कोविड की वजह से सेशन देर से चल रहा है, उसे वक्त पर नहीं किया जा रहा है और अन्य कई काम न करना. इन हालात में यूनिवर्सिटी में मुशायरा का होना और उसमें चीफ गेस्ट कार्यकारी कुलपति का होना, जो अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि, कार्यकारी कुलपति की सबसे पहले और सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया को कम से कम वक्त में और जल्दी से जल्दी पूरा करवाना, जो अभी तक शुरू भी नहीं हुई है.

छात्रों ने मुशायरे का किया बायकॉट:छात्रों का कहना था कि इस हालात में यूनिवर्सिटी में मुशायरा नहीं सुनेंगे और न होने देंगे. जब तक यूनिवर्सिटी का कामकाज सुचारू रूप से नहीं चलता. इसीलिए छात्रों ने 22 सितंबर की शाम को लाइब्रेरी कैंटीन पर जनरल बॉडी मीटिंग करके पूर्ण सहमति से फैसला किया था कि इस मुशायरा का टोटल बायकॉट किया जाएगा. यूनिवर्सिटी इंतजामिया की तरफ से भी पूरी कोशिश की जा रही थी कि यह मुशायरा किसी भी हालत में होना चाहिए. एएमयू परिसर में यह भी अफवाहें थी कि एएमयू इंतजामिया पुलिस बल का प्रयोग कर मुशायरा करवा सकता है. लेकिन, इन तमाम अफवाहों के चलने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा और वह बायकॉट के अपने फैसले पर अडिग रहे.

इसे भी पढ़े-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छापा, एएमयू छात्र नेता फरहान जुबेरी गिरफ्तार

शायरों से मुशायरे में शामिल नहीं होने की गुजारिश:छात्रों ने शनिवार को यूनिवर्सिटी के न्यू गेस्ट हाउस जाकर शायरों से मुलाकात करके अपील की कि आप की हम इज्जत करते हैं. लेकिन, इस वक्त मुशायरा की इजाजत नहीं दे सकते. छात्रों ने शायरों से एएमयू में होने वाले मुशायरा में शामिल नहीं होने की गुजारिश भी की.

एएमयू प्रशासन ने विरोध को देखते हुए मुशायरा रद्द किया:छात्रों के भारी विरोध को देखते हुए कानून व्यवस्था ठीक रहे, इसलिए एएमयू प्रशासन ने मुशायरा को रद्द करने का फैसला किया. छात्रों के बल के आगे कहीं न कहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने घुटने टेक दिए. इससे यह साबित होता है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति जब भी उबलती है तो यहां के फैसले बदलवा करके ही छोड़ती है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी बॉडी एएमयू कोर्ट में भी एक्ट बनाने वालों ने छात्रों का प्रतिनिधित्व कर रखा था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का यह इतिहास है कि यहां छात्र राजनीति के दबाव में प्रशासन को हमेशा देखा जाता रहा है.

कुलपति का पैनल नहीं बनाया तो कार्यकारी कुलपति का बहिष्कार:छात्रों ने इस पर खुशी का इजहार करते हुए इसे अपनी जीत माना है और यह ऐलान किया है कि जब तक नए कुलपति का इलेक्शन नहीं हो जाता, छात्रों को उनका हक यानी छात्र संघ नहीं मिल जाता, यूनिवर्सिटी कैंपस में इस तरह के कोई भी फालतू कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे. छात्र नेता इमरान ने बताया कि जल्द ही नए कुलपति के चयन के लिए पैनल नहीं बनाया गया तो कार्यकारी कुलपति का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा.

मुशायरा रद्द होने के बाद छात्रों ने की नारेबाजी:शनिवार शाम छात्रों ने हॉस्टल में घूम-घूम कर लड़कों को मैसेज देना शुरू कर दिया था और भारी भीड़ अलग-अलग हॉस्टलों से जमा होते हुए सात बजे तक लाइब्रेरी कैंटीन पर पहुंच गई. फिर छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन पर ही मगरिब की नमाज पढ़ी और प्रोग्राम के बायकॉट करने के नारे लगाने लगे. इसी बीच खबर आई कि प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है. छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन पर ही जश्न मनाया और कार्यकारी कुलपति प्रोफेसर गुलरेज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र संघ और रेगुलर कुलपति की मांग की. बताया जा रहा है कि मुशायरे का आयोजन एएमयू कैंपस से बाहर किया गया.

यह भी पढ़े-AMU में एमए एडमिशन में धांधली के आरोप, काउंसलिंग के आखिरी दिन दाखिले की दूसरी लिस्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details