उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU छात्रों की मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग, निकाला कैंडल मार्च

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मॉब लिंचिंग के खिलाफ छात्रों ने कानून बनाने की मांग की. दो दिन पहले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई मॉब लिचिंग में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसको लेकर छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाला.

मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग.

By

Published : Sep 1, 2019, 7:17 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मॉब लिंचिंग के खिलाफ छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. दो दिन पहले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कारी उबैस की मॉब लिचिंग में मौत हो गई थी. कारी ओबैस को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एएमयू छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी कैंटीन से होता हुआ बाबा सैयद गेट तक पहुंचा.

मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग.

खून बहता है तो दर्द होता है

  • दो दिन पहले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई मॉब लिचिंग में कारी उबैस नाम के युवक की मौत हो गई थी.
  • जिसके विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला.
  • कैंडल मार्च में आए छात्रों ने कहा कि मॉब लिंचिंग में इंसानियत का कत्ल हुआ है.
  • मार्च के दौरान छात्रों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की.
  • छात्रों ने कहा कि हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब आपस में भाई हैं. किसी का भी खून बहता है तो दर्द होता है.


इसे भी पढ़ें:-अलीगढ़: बैंकों के विलय के विरोध में उतरे बैंककर्मी, वित्तमंत्री के खिलाफ लगाये नारे

दिल्ली में जो मॉब लिंचिंग की घटना हुई है, उससे आंखें नम है. मॉब लिचिंग पर कानून बनना चाहिए और ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि इंसान की जान लेने की कोई न सोचे. ऐसा कानून बनाया जाए, जिससे इंसान की जान बच सके.
आरिफ, छात्र, एएमयू

कारी ओवैस की मॉब लिंचिंग की घटना में मौत हुई है, छोटी-छोटी बातों पर मॉब लिचिंग हो रही है. छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय प्रवीन यादव को सौंपते हुए मांग की है कि हत्यारों को सजा मिले. हमें देश के कानून पूरा भरोसा है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करेगा.
इमरान, छात्र, एएमयू

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में छात्रों ने माननीय राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा है.
प्रवीन यादव, एसीएम द्वितीय, अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details