अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आजम खान की रिहाई के लिए छात्रों ने आवाज उठाई है. सोमवार को छात्रों ने डक प्वाइंट से बाबे सैय्यद गेट तक नारेबाजी करते हुए रिहाई मार्च निकाला. आजम खान एएमयू में पढ़ाई कर चुके हैं और एएमयू छात्रसंघ के के पूर्व सेक्रेटरी भी रहे हैं. छात्रों ने यूपी सरकार पर जुल्म किये जाने का आरोप लगाते हुए आजम खान को रिहा करने की मांग की है. एएमयू छात्रों ने कहा कि आजम खान को जेल में बुरे हालात में रखा गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. छात्रों ने आजम खान की रिहाई के लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
आजम खान की रिहाई की मांग, AMU के छात्रों ने निकाला इंसाफ मार्च - AMU
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आजम खान की रिहाई को लेकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला. आजम खान एएमयू में पढ़ाई कर चुके हैं. छात्रों ने कहा कि आजम खान को जेल में बुरे हालात में रखा गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई.
इसे भी पढ़ें- आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा का आरोप, साजिश कर रही सरकार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता फरहान जुबैरी ने कहा कि एएमयू के छात्र होने के नाते ये हमारा फ़र्ज़ बनता है और एक अलीग होने के नाते तमाम अलीगों की जिम्मेदारी भी है कि इस बुरे वक़्त में आजम खान साहब के साथ खड़े रहें. इसलिए एएमयू छात्र मजबूती के साथ खड़े हो कर उनकी रिहाई के लिए आवाज उठा रहे हैं. एएमयू छात्रों ने इस प्रदर्शन के जरिए राष्ट्रपति को संबोधित एक मेमोरेंडम आजम खान की रिहाई के लिए भेजा है. क्योंकि आजम खान बुरी तरह से बीमार हैं. हेल्थ ग्राउंड पर उनकी रिहाई के लिए जो भी कोशिशें और कार्यवाई हो सकती हों. राष्ट्रपति इसमें दख़ल देकर उनकी ज़मानत को मुमकिन बनाएं. इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.