अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का दूसरा वीडियो अब सामने आया है. इसमें धार्मिक नारा लगाया गया है. इसे लेकर एएमयू के छात्रों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार देर रात प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव कर हंगामा किया. एएमयू के छात्रों ने बताया कि पहली बार जो नारों का वीडियो वायरल हुआ था. उस पर एक्शन लिया गया, लेकिन अब दूसरा वीडियो सामने आया है. उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. छात्रों ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है.
एएमयू छात्र हैदर अली ने बताया कि एक नारा लगाने पर छात्र को सस्पेंड कर दिया जाता है और मुकदमा लिखा जाता है, तो वहीं जब दूसरी वीडियो सामने आती है तो उस छात्र को सस्पेंड क्यों नहीं किया गया. छात्र हैदर अली ने बताया कि भाजपा सांसद ने कुलपति को फोन कर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया, लेकिन दूसरी वीडियो जारी होने पर कुलपति पर कौन दबाव बनाएगा. छात्र हैदर अली ने बताया कि जिसने अल्ला हु अकबर का नारा लगाया उसे सस्पेंड कर दिया, जबकि दूसरे वीडियो में धार्मिक नारा लगाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हालांकि एएमयू प्रॉक्टर वसीम ने छात्रों को बताया कि जो जांच कमेटी पहले बनी है. उसकी रिपोर्ट आने पर एक्शन लेंगे. बीए छात्र वाहिदुर्जमा का निलंबन परमानेंट नहीं हुआ है, उसे फाइनल एक्शन नहीं कह सकते हैं. वहीं, छात्र हैदर अली ने बताया कि जब धार्मिक नारे लगाने पर एक समुदाय का छात्र सस्पेंड हो सकता है, तो उसी ग्राउंड पर दूसरे समुदाय के छात्र पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. छात्रों ने कहा कि भाजपा सांसद सतीश गौतम के दबाव में पार्शियल्टी हो रही है .