उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः अब 6 जनवरी को नहीं खुलेगी एएमयू, बढ़ाई गईं छुट्टियां - एएमयू

एएमयू में अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 6 जनवरी 2020 को नहीं खुलेगा. यह निर्णय विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की एक बैठक में लिया गया.

etv bharat
बढ़ाई गईं छुट्टिया.

By

Published : Jan 1, 2020, 9:35 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब एएमयू 6 जनवरी 2020 को नहीं खुलेगा. यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर की अध्यक्षता में सभी संकाय के डीन, कॉलेजों तथा पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल और विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों की एक बैठक में निर्णय लिया गया.

बढ़ाई गईं छुट्टिया.
परीक्षा कंट्रोलर मुजीबुल्ला जुबैरी द्वारा जारी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय को चरणबद्ध रूप से खोलने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभी किस दिन विश्वविद्यालय खुलेगा. उसकी तारीख निश्चित नहीं की गई है. वहीं दिसंबर माह में आयोजित न हो पाने वाली परीक्षाओं के आयोजन के बारे में भी चर्चा की गई. अगले सेमेस्टर की कक्षाओं को शुरू करने संबंधित जानकारी भी एएमयू कंट्रोलर की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे छात्रों का कोई शैक्षिक नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें- CAA प्रदर्शन में घायल मौलाना से मिलने डेलिगेशन के साथ पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद

छात्रों को परामर्श दिया गया है कि विश्वविद्यालय खुलने संबंधित सूचना एएमयू की वेबसाइट पर देखते रहे और शेड्यूल के अनुसार ही विश्वविद्यालय आने का निर्णय लें. वहीं छात्र नागरिकता संशोधन कानून को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कुलपति ने भी छात्रों के नाम पत्र जारी करते हुए अपील की है कि लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे धरना प्रदर्शन के कुचलने के पक्षधर नहीं हैं. फिर भी कुलपति विश्वविद्यालय को 6 जनवरी को खोलने से कतरा रहे हैं. अभी एएमयू को खोलने के लिए कोई निश्चित तारीख नहीं दी गई है. पीआरओ ने बताया कि कुलपति की कंसल्टेटिव बैठक में निर्णय लिया गया है कि एएमयू 6 जनवरी को नहीं खुलेगी. छात्रों को जानकारी के लिए एएमयू की वेबसाइट को देखने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details