उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: अटल रैंकिंग में AMU को बैंड-ए वर्ग में मिला स्थान - अटल रैंकिंग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को इस बार के अटल रैंकिंग में बैंड-ए वर्ग (11-25) में शामिल किया गया है. बता दें कि इसके लिए 674 संस्थानों ने भाग लिया था.

अटल रैंकिंग में AMU को बैंड-ए वर्ग में मिला स्थान
अटल रैंकिंग में AMU को बैंड-ए वर्ग में मिला स्थान

By

Published : Aug 19, 2020, 6:29 PM IST

अलीगढ़: भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नवीन उपलब्धियों के आधार पर संस्थाओं की अटल रैंकिंग (ARIIA) की है. इस रैंकिंग में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बैंड ए वर्ग में स्थान प्रदान किया गया है. बता दें कि बैंड-ए में 11 से 25 रैंक तक की संस्थाओं को शामिल किया गया है, जिनमें एएमयू व बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी सहित गांधी नगर, हैदराबाद, पटना व गुवाहाटी के आईआईटी आदि शामिल हैं.

एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने उक्त रैंकिंग पर शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय सरकारी संस्था की ओर से की जाने वाली इस रैंकिंग से यह प्रमाणित है कि एएमयू में उच्चस्तरीय शिक्षा एवं शोध के विकासोन्मुखी मापदंडों को अपनाया जा रहा है. साथ ही नवीन विचारों व उन्मुक्त ज्ञान के बीजारोपण की यहां लम्बी परम्परा है.

एएमयू रैंकिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो. एम सालिम बेग ने बताया कि अटल रैंकिंग का प्रारंभ 2018 में किया गया था. इस रैंकिंग में 674 संस्थाओं ने भाग लिया था. उन्होंने बताया कि इस रैंकिंग में संस्थाओं को विभिन्न मापदंडों पर तौला और परखा जाता है. इनमें बजट, फंडिंग सहायता, बुनियादी ढांचा, नवीन विचारों की उत्पत्ति तथा अन्वेषण, औद्योगिक अनुसंधान व विकास, ज्ञान संपदा की उत्पत्ति व विकास, टेक्नॉलोजी का हस्तानांतरण व व्यापारीकरण एवं संस्थाओं की व्यवस्था में नवोदय विचारों का समावेश आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details