उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शंघाई रैंकिंग 2020 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को मिला चौथा स्थान - शंघाई रैंकिंग 2020

विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग 'शंघाई रैंकिंग 2020' ने विश्व के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों की अपनी प्रथम रैकिंग में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भारतीय विश्वविद्यालयों में चौथा स्थान प्रदान किया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 30, 2021, 7:50 PM IST

अलीगढ़: विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग 'शंघाई रैंकिंग 2020' ने विश्व के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों की अपनी प्रथम रैकिंग में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भारतीय विश्वविद्यालयों में चौथा स्थान प्रदान किया है. एएमयू भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच सभी विश्वविद्यालयों की 801-900 रैंकिंग के ब्रैकेट में है. जबकि भारतीय शिक्षण संस्थानों में इसका 8वां स्थान है. एएमयू से पूर्व रैकिंग में जिन संस्थानों को स्थान मिला है, उनमें भारतीय विज्ञान संस्थान, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर सहित क्रमश: दूसरे, तीसरे एवं सातवें स्थान पर कोलकाता विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय हैं.

एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एएमयू बिरादरी पिछले साल के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली बाधाओं को लगातार पीछे धकेलते हुए विश्वविद्यालय को आगे ले जाने के अपने संकल्प के लिए बधाई की दी है. विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के एक शीर्ष केंद्र के रूप में उभरते हुए देखना खुशी का विषय है. एएमयू रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एम सालिम बेग ने कहा कि शंघाई रैंकिंग 2020 ने देश के कई शीर्ष विश्वविद्यालयों की तुलना में एएमयू को बेहतर स्थान दिया है. यह एएमयू बिरादरी के लिए संतुष्टि की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details