उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा संरक्षण में दूसरे नंबर पर एएमयू, कुलपति बोले- 'जरूरी है एनर्जी कंजर्वेशन' - aligarh muslim university

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को ऊर्जा संरक्षण में योगदान के लिए यूपी के उच्च शिक्षा संस्थानों में मिला द्वितीय पुरस्कार. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश नवीन ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) द्वारा प्रदान किया सम्मान. ऊर्जा की आवश्यकता में कमी, ऊर्जा दक्षता जैसे उपायों के मूल्यांकन के आधार पर दिया गया सम्मान.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 25, 2021, 8:53 AM IST

अलीगढ़ःअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को ऊर्जा संरक्षण में योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 के तहत राज्य द्वारा नामित उत्तर प्रदेश नवीन ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) द्वारा प्रदान किया गया है.

इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा का संरक्षण और हरित ऊर्जा स्रोतों को अपनाना एक महत्वपूर्ण उपाय है. एएमयू देश के उन अग्रणी संस्थानों में से एक है जिन्होंने हरित ऊर्जा समाधानों को अपनाया है.

ऊर्जा संरक्षण में दूसरे नंबर पर एएमयू

यह भी पढ़ें- महिलाओं से मारपीट मामले में विपक्ष हमलावर, कहा-भाजपा का महिलाओं के प्रति दोहरा चरित्र उजागर


विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कार प्राप्त करने वाले बिजली विभाग के प्रभारी सदस्य व एएमयू में हरित विश्वविद्यालय परियोजना समिति के संजोयक प्रोफेसर मोहम्मद रिहान ने कहा कि एएमयू ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के लिए बढ़ चढ़ कर प्रयास कर रहा है. इस पुरस्कार में ऊर्जा की आवश्यकता में कमी, ऊर्जा दक्षता और संरक्षण पर नीतिगत निर्णयों को लागू करने जैसे उपायों के मूल्यांकन के आधार पर दिया गया है.

ऊर्जा संरक्षण में दूसरे नंबर पर एएमयू
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया में कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों और समाज के लिए ऊर्जा संरक्षण जागरूकता अभियानों को भी दृष्टिगत रखा गया है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार समारोह का आयोजन राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2021 के उपलक्ष्य में किया गया था. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details