उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU के पूर्व छात्र ने कुकर्म के प्रयास का लगाया आरोप, छात्र नेता समेत 7 के खिलाफ FIR

अलीगढ़ मुस्लिम यूविनर्सिटी के एक पूर्व छात्र ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पर कुकर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Aligarh Muslim University
Aligarh Muslim University

By

Published : May 26, 2023, 10:30 AM IST

सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र के साथ कुकर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष और उसके साथियों ने मारपीट और तमंचे के बल पर कुकर्म के प्रयास किया. छात्र की तहरीर पर बुधवार को सिविल लाइन थाना में 3 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पीड़ित छात्र का आरोप है कि मंगलवार को वह अपने 2 दोस्तो के साथ एएमयू सेंचुरी गेट के सामने खड़ा था. तभी खुद को एएमयू का छात्र नेता बताने वाले नदीम अंसारी, सकलेन, फिरोज आलम वरनी और उसके 4 अन्य साथी वहां कार से आए. इसके बाद उन्होंने उससे गाली-गलौज मारपीट शुरू कर दी, फिर उसे कार में जबरन खींच लिया.

छात्र ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि नदीम अंसारी, सकलेन और फिरोज ने गाड़ी में उसे पीटा. इस दौरान उन्होंने उसे धमकी भी दी. उन्होंने कहा, 'तू बहुत नेतागिरी करता है आज तेरा इलाज करते हैं.' वो कार को लेकर एएमयू के बीएम हॉल अनूपशहर रोड से अंदर ले गए. हॉल के कमरे में ले जाकर उससे मारपीट की. इसके बाद नदीम और फिरोज ने कनपटी पर पिस्टल रखकर जान से मारने की नियत से ट्रिगर दबाया. लेकिन, गोली चली नहीं. इसके बाद उन्होंने कुकर्म का प्रयास किया. छात्र ने बताया कि इस दौरान वो कह रहे थे कि 'तेरी वीडियो बनाकर आज नेतागिरी खत्म करते हैं.'

सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि थाना सिविल लाइन का रहने वाले एक युवक ने तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन में 3 नामजद नदीम अंसारी, सकलेन, फिरोज आलम वरनी और 4 अज्ञात के खिलाफ 147,342, 323, 307, 377, 511, 506 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

ये भी पढ़ेंःलंबे समय तक पति को यौन संबंध बनाने की अनुमति न देना मानसिक क्रूरता: इलाहाबाद हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details