उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एएमयू में कुलपति के लिए हुई कार्यकारी परिषद बैठक में 5 नाम तय, कार्यवाहक कुलपति की पत्नी भी दौड़ में शामिल - Professor MU Rabbani

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के सर सैयद हाउस में कार्यकारी परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में 20 सदस्यों में से 5 नाम फाइनल कर कर दिए गए हैं. इन 5 नामों को 6 नवंबर को बोर्ड की मीटिंग में रखा जाएगा. बोर्ड में मीटिंग के बाद 3 नामों को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. जहां एक नाम पर कुलपति का चयन किया जाएगा.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:56 AM IST


अलीगढ़: एएमयू में सोमवार को कार्यकारी परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में शामिल 20 सदस्यों में से कुलपति पद के लिए 5 लोगों के नामों के पैनल का चयन किया गया है. ये पांचो नाम 6 नवंबर को होने वाली एएमयू कोर्ट की बैठक में रखा जाएगा. इस बैठक में से 3 नामों को वोटिंग के जरिए चुन कर राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. जिनमें से एक नाम पर राष्ट्रपति अपनी मुहर लगाएंगे. इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति का चयन हो जाएगा.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 20 सदस्यों में से कुलपति पद के लिए 5 लोग हुए चयनित.

अलीगढ़ के सर सैयद हाउस में कार्यकारी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 20 कैंडिडेट कुलपति के नाम के लिए लिस्टेड किए गए. इस दौरान ईसी सदस्यों ने वोटिंग किया. जिसमें प्रोफेसर फैजान मुस्तफा, प्रोफेसर नईमा गुलरेज, प्रोफेसर कय्यूम हसन, प्रोफेसर एमयू रब्बानी और प्रोफेसर फुरकान कमर का नाम चुना गया. इस बैठक में चुने गये यह 5 नामों को 6 नवंबर को होने वाली कोर्ट की मीटिंग में रखा जाएगा. कोर्ट की मीटिंग में से 3 नाम वोटिंग के जरिए तय किए जाएंगे. इसके बाद इन नामों को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. जिनमें से एक नाम पर एएमयू के कुलपति पद के लिए राष्ट्रपति द्वारा मुहर लगाई जाएगी.

कुलपति पैनल के लिए जिन नामों का चयन किया गया है. उनमें से एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन और हृदय विश्व रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर एमयू रब्बानी भी शामिल हैं. दूसरा नाम चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर फैजान मुस्तफा का है. तीसरा नाम वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. नईमा खातून गुलरेज का है. चौथा नाम कलस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर के कुलपति प्रो. कयूम हसन का है. इसके अलावा पांचवा नाम राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पहले कुलपति फुरकान कमर का नाम शामिल है. इनमें प्रोफेसर फैजान मुस्तफा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में पढ़ा चुके हैं. साथ ही एएमयू में रजिस्टर भी रह चुके हैं. वही वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर नईमा खातून गुलरेज इस समय एक्टिंग वाइस चांसलर प्रोफसर मोहम्मद गुलरेज की पत्नी हैं.

यह भी पढ़ें- AMU Students Protest : छात्रों के विरोध के सामने एएमयू इंतजामिया ने टेके घुटने, मुशायरा रद्द

यह भी पढ़ें- AMU के पूर्व छात्र ने कुकर्म के प्रयास का लगाया आरोप, छात्र नेता समेत 7 के खिलाफ FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details