उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता के रंग में रंगी जा रही अलीगढ़ की दीवारें - उत्तर प्रदेश खबर

अलीगढ़ नगर निगम ने शहर में गंदगी को कम करने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है. दरअसल, लीगढ़ की दीवारों पर होली से पहले स्वच्छता का संदेश देती हुई रंग-बिरंगी तस्वीरें नजर आयेगीं.

स्वच्छता के रंग में रंगी जा रही अलीगढ़ की दीवारें
स्वच्छता के रंग में रंगी जा रही अलीगढ़ की दीवारें

By

Published : Mar 2, 2021, 8:51 AM IST

अलीगढ़: होली से पहले ही अलीगढ़ की दीवारों पर रंग-बिरंगी तस्वीरें नजर आयेगीं. स्वच्छता का संदेश देने के लिए दीवारों पर पेंटिग की जा रही है. इसके लिए अलीगढ़ में सड़क के किनारे गंदी दीवारों का चयन किया गया है. जिससे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सकें, वहीं नगर निगम दीवारों को गंदा करने वालों पर शिकंजा कसेगा और जुर्माना भी लगायेगा.

स्वच्छता के रंग में रंगी जा रही अलीगढ़ की दीवारें
गंदी दीवारों पर पेंटिंग कर बनाया जा रहा स्वच्छस्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की जन जागरूकता के लिए शहर में गंदी दीवारों पर पेटिंग कराया जा रहा है. इस क्रम में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर सोमवार को अलीगढ़ की मशहूर लाल डिग्गी सड़क पर स्वच्छता आधारित वाल पेटिंग शुरू हो गयी. नगर निगम द्वारा लखनऊ की इकोटेक कम्पनी के सहयोग से अलीगढ़ एएमयू सर्किल से लाल डिग्गी टेलीफोन एक्सचेंज तक की दीवारों को स्वच्छता के रंगों से रंगने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है.पोस्टर बैनर लगाने वालों पर होगी कार्रवाईवहीं नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि स्वच्छता के रंगो से रंगी दीवारों पर बैनर पोस्टर लगाकर यदि किसी ने इसे गंदा करने का प्रयास किया तो नगर निगम उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करेगा. लाल डिग्गी के साथ ही जेल ओवर ब्रिज, जमालपुर ब्रिज, छर्रा पुल, रामघाट रोड, कढपुला के सड़क की दीवारों पर होली से पहले ही रंग बिरंगे कलर में नजर आयेंगी. दीवार कलर कर रहे जितेन्द्र ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पेंटिंग कर रहे है. उन्होंने बताया कि गंदगी के प्रति लोगों को जागरुक करना है. कपिल ने बताया कि स्मार्ट सिटी का बनाने के लिए अपनी पेंटिंग से सजाने का काम कर रहे है. ताकि स्वच्छता का संदेश लोगों को दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details