अलीगढ़ःअलीगढ़ नगर निगम ने 14 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का बैंक अकाउंट सीज़ कर दिया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अलीगढ़ के चीफ़ टैक्सेशन ऑफिसर ने कहा, ''अगर एक सप्ताह के अंदर बकाया धनराशि नहीं जमा की गई तो पैसा एएमयू के अकाउंट से नगर निगम को ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा.''
उन्होंने कहा कि अभिलेखों के आधार पर नगर निगम का अभी तक का सबसे बड़ा संपत्ति कर बकाया बकाया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर ही है. यह धनराशि 14 करोड़ 83 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि इसके पहले 2019 में भी खाता सीज़ करने की कार्रवाई हुई थी, लेकिन बाद में कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद विवि को भुगतान के लिए पर्याप्त समय दिया गया.