अलीगढ़:नगर निगम ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क पर पोस्टर लगाए हैं. 'जान है तो जहान है, रोड पर कोई न निकले', के संदेश लिखकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
अलीगढ़ निगर निगम ने सड़क पर लगाए 'जान है तो जहान है' पोस्टर - लोगों को किया जा रहा जागरूक
अलीगढ़ जिले में नगर निगम ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. सड़क पर पोस्टर लगाकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.
डीएम आवास पर लगा पोस्टर
ठेकेदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम की तरफ से पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. डीएम आवास और कलेक्ट्रेट में पोस्टर लगाए गए हैं.
लोगों से की जा रही अपील
पोस्टर पर लिखा गया है कि 'आप रोड पर न निकलें, घरों से न निकले, जान है तो जहान है'. करीब 25 से 30 पोस्टर चौराहों पर लगाए जा चुके हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करें.