उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 साल पुराने मामले में सपा के पूर्व विधायक को 3 महीने की सजा - Haji Zameer Ullah Khan

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 2 बार के विधायक रहे हाजी जमीर उल्ला खान (Haji Zameer Ullah Khan) को एमपी एमएलए कोर्ट (Aligarh MP MLA Court) ने 3 महीने की सजा सुनाई है.

MP MLA कोर्ट
MP MLA कोर्ट

By

Published : Dec 17, 2022, 7:58 PM IST

अलीगढ़ःजनपद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दो बार के विधायक रहे हाजी जमीर उल्ला खान (Haji Zameer Ullah Khan) को एमपी एमएलए कोर्ट (Aligarh MP MLA Court) ने 3 महीने की सजा सुनाई है. 16 साल पहले 2006 में जब पूर्व विधायक मेयर का चुनाव लड़ रहे थे, तब ऊपरकोट कोतवाली इलाके में समय बीतने के बाद भी चुनावी सभा करने पर मुकदमा दर्ज हुआ था. शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने धारा 144 उल्लंघन के मामले में 3 माह की सजा व एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

उल्लेखनीय है कि हाजी जमीर उल्लाह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से 2 बार के विधायक रहे हैं. 16 साल पहले मेयर का चुनाव लड़ने के दौरान समय बीतने के बाद भी चुनावी सभा करने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में धारा 144 उल्लंघन यानी 188 के तहत एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court)ने 3 माह की सजा और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details