उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh Crime News: पड़ोसी ड्राइवर ने कराई थी पत्रकार के घर में लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार - Aligarh Three accused arrested

अलीगढ़ में पत्रकार के घर में लूट (Journalist house looted in Aligarh) की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी और अवैध असलहा भी बरामद किया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2023, 7:18 PM IST

अलीगढ़:जनपद में पत्रकार के घर में हुई लूट का खुलासा कर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से एक लाख रुपये व अवैध असलहा कारतूस भी बरामद किया है. घटना में पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर व 50 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर अपराधियों तक पहुंची है. पुलिस के अनुसार परिचित पड़ोसी ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट कराई थी.


बता दें कि 19 जनवरी की की शाम चार अज्ञात बदमाशों द्वारा संजय कुमार निवासी अशोक नगर गूलर रोड बन्नादेवी के घर में घुसकर 2 लाख रुपये व आभूषण लूट कर फरार हो गये थे. संजय कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उसी दिन अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें थाना बन्नादेवी, सर्विलांस, स्वॉट, कैमरा, क्रिमिनल इंटेलिजेंस टीम गठित की थी.

पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय पुनीत द्विवेदी के पर्यवेक्षण में थाना बन्नादेवी व क्रिमिनल इंटेलिंजेस पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरें खंगाले गये. सीसीटीवी फुटेज में 4 संदिग्ध व्यक्ति एक बैग लटकाए हुए दिखायी दिए. वहीं, मंगलवार को थाना बन्नादेवी की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर काशीराम आवास रोड 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि राजकुमार, विजय और रविन्द्र उर्फ मोहन व एक अन्य रामजीलाल निवासी थाना सिढपुरा कासंगज व गगन सोलंकी और भानू निवासी जैथरा जनपद एटा सहित 6 लोगों नें मिलकर लूट की योजना बनाई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी घटना का सटीक अनावरण करने वाली टीमों को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें-Smack Smuggler : पुलिस के हत्थे चढ़े नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो सौदागर, लाखों की स्मैक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details