उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh Mahotsav: सिंगर सोनिया शर्मा ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू, लोग झुम उठे - सिंगर सोनिया शर्मा

अलीगढ़ महोत्सव में सिंगर सोनिया शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अपने कई हिट गाने सुनाए.

अलीगढ़ महोत्सव
अलीगढ़ महोत्सव

By

Published : Feb 2, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 12:41 PM IST

अलीगढ़ महोत्सव में सिंगर सोनिया शर्मा

अलीगढ़:महोत्सव में बुधवार देर शाम सिंगर सोनिया शर्मा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. कोहिनूर मंच पर अपने बैंड के साथ उन्होंने अपने गाए गीत को सुनाया तो वहीं, कई धड़कते हुए गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया.

सोनिया शर्मा को 2008 में एक चैनल के रियलिटी शो से प्रसिद्धि मिली थी. बचपन से ही सोनिया सिंगर बनना चाहती थी. बचपन में ही सोनिया ने संगीत सीखना शुरू किया. सोनिया ने सूफी गायन का भी प्रशिक्षण लिया है. वहीं, 2016 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म के गीत 'रेशम का रुमाल' से बॉलीवुड में सोनिया ने अपनी शक्तिशाली उपस्थिति दर्ज कराई. यह गाना ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ था. इससे भारी लोकप्रियता मिली थी. वहीं, इसके बाद जसवीर जस्सी के साथ 'दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी' उनका गाया प्रसिद्ध गाना है, जो 2017 में रिलीज हुआ था. इस गाने ने भी लोकप्रियता में आसमान को छुआ था.

इनके अलावा उन्होंने t-series कंपनी के साथ लगभग 200 एल्बम भी किए हैं. उन्होंने बताया कि वह लता मंगेशकर जी को अपना आदर्श मानती हैं और लता जी ने अपने जीवन में जो कुछ किया है, उसी की तरह कुछ करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:Firozabad Mahotsav : मशहूर सिंगर कैलाश खेर के गानों पर थिरके लाेग, शिव तांडव की प्रस्तुति ने खींचा ध्यान

Last Updated : Feb 2, 2023, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details