अलीगढ़: महोत्सव में सोमवार को टॉय गन बारूद बुलेट में ब्लास्ट होने से दो युवक झुलस गए. उन्हें जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि लकड़ी की बुलेट में बारूद भरते वक्त हादसा हुआ. महोत्सव में मुजफ्फरनगर से आकर खिलौने और टॉय गन बेचने के लिए नुमाइश ग्राउंड में शॉप लगाई थी. वहीं, इस घटना से हड़कंप मच गया. घटना थाना बन्नादेवी इलाके के नुमाइश ग्राउंड में लगे अलीगढ़ महोत्सव की है.
Aligarh Mahotsav : महोत्सव में टॉय गन बारूद बुलेट में हुआ ब्लास्ट, दो युवक झुलसे - अलीगढ़ महोत्सव में ब्लास्ट
अलीगढ़ महोत्सव में सोमवार को खिलौने की दुकान पर ब्लास्ट होने से दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. घटना टॉय गन बारूद बुलेट में ब्लास्ट होने से हुई. घायल युवकों को तुरंत जिला मलखान सिंह अस्पताल लाया गया.
![Aligarh Mahotsav : महोत्सव में टॉय गन बारूद बुलेट में हुआ ब्लास्ट, दो युवक झुलसे Aligarh Mahotsav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17747561-thumbnail-4x3-image.jpg)
घायल युवक के पिता रईस ने बताया कि वह अलीगढ़ महोत्सव में मुजफ्फरनगर से आकर खिलौनों की दुकान लगाते हैं. खिलौने वाली बंदूक में लकड़ी की गोली लगाकर आवाज के लिए इस्तेमाल करते हैं. उनका बेटा अनस और भतीजा नोमान खिलौना बंदूक में लगने वाली गोली को तैयार कर रहे थे. लकड़ी से बनी गोली में बारूद भरकर उसको सुखाया जाता है. इसी दौरान धूप में गोलियों को तैयार कराया जा रहा था. इस दौरान किसी तरीके से बारूद में ब्लास्ट हो गया और उनका बेटा और भतीजा हादसे में बुरी तरह झुलस गए. उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां से डॉक्टरों ने दोनों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां उनका इलाज जारी है. थाना बन्ना देवी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि खिलौने की दुकान पर ब्लास्ट का मामला सामने आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Kanpur Dehat : मां-बेटी की मौत मामले में SDM, SHO सहित कई पर FIR, घटना का वीडियो वायरल