अलीगढ़: श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास अखिल भारत हिंदू महासभा के नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. भाजपा के मेयर प्रशांत सिंहल, भाजपा एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह सहित शहर के अन्य लोगों ने आचार्य से मुलाकात की. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री समेत पांच हजार साधु संत कार्यक्रम में जुड़ेंगे. वहीं, अलीगढ़ से भी लोग अयोध्या पहुंचेंगे.
500 साल का लंबा इंतजार अब समाप्त हो रहा
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि '500 साल का लंबा इंतजार अब समाप्त हो रहा है. शुभ घड़ी नजदीक आ गई है. उन्होंने बताया कि हम सभी के जीवन काल में मंदिर का उद्घाटन स्वप्न के साकार होने जैसा है. इससे पहले महंत आईटीआई रोड स्थित अलीगढ़ के एक्सपोर्टर सतीश गौड़ यहां पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनके दर्शन किये.सतीश गौड़ ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास से उनका परिवार 1992 से जुड़ा हुआ है. यह उनका सौभाग्य है कि महंत जी का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहता है. महंत गोपाल के दर्शन के लिए स्थानीय लोग भारी संख्या में पहुंचे.