उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh : नहर में फेंकी गयी शराब को भट्टा मजदूरों ने पिया, 7 की मौत, आधा दर्जन गंभीर

थाना जवां के दबथला गांव में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को नहर के किनारे शराब मिली. इसका सेवन करने के बाद मजदूरों की हालत बिगड़ गई. मजदूरों को पेट में दर्द, चक्कर और उल्टियां आने लगीं.

Aligarh : नहर में फेंकी गयी शराब को भट्टा मजदूरों ने पिया, एक की मौत
Aligarh : नहर में फेंकी गयी शराब को भट्टा मजदूरों ने पिया, एक की मौत

By

Published : Jun 3, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:54 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला जारी है. देर रात जवां क्षेत्र में नहर में फेंकी गई शराब का ईंट भट्टे के मजदूरों ने सेवन कर लिया. इससे अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. यह सभी बिहार के रहने वाले हैं. वहीं, गंभीर हलात में 20 लोगों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यहां इन लोगों का उपचार चल रहा है. शराब के सेवन से लोगों को पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टियां आने से मेडिकल में भर्ती कराया जा रहा है. नहर में फेंकी गई देसी शराब को सील कर दिया गया है.

Aligarh : नहर में फेंकी गयी शराब को भट्टा मजदूरों ने पिया, तीन की मौत, आधा दर्जन गंभीर

शराब कांड की दबिश से परेशान होकर नहर किनारे फेंकी गयीं पेटियां

उधर, अलीगढ़ शराब कांड में मृतकों की संख्या 90 तक पहुंच गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने शराब कांड में अब तक 35 मौतों की ही पुष्टि की है. एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार शराब कांड को लेकर चल रही कार्रवाई के चलते शराब की पेटियां नहर किनारे फेंकी गई. राजू नाम के मजदूर ने पेटियों से शराब लेकर अन्य भट्टा मजदूरों को बांट दिया. इसे पीकर करीब नौ मजदूरों की हालत बिगड़ गई. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें :अलीगढ़ शराब कांड: अब तक 87 लोगों का हुआ पोस्टमार्टम, 13 ने गंवाई आंखों की रोशनी

नहर में फेंकी शराब मजदूरों ने पी

थाना जवां के दबथला गांव में में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को नहर के किनारे शराब मिली. इसका सेवन करने के बाद मजदूरों की हालत बिगड़ गई. मजदूरों को पेट में दर्द, चक्कर और उल्टियां आने लगीं. इससे भट्टे पर काम करने वालों ने मालिक को सूचना दी. वहीं, भट्टा मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. मौके पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह के साथ एसडीएम और थाना जवां की फोर्स पहुंच गई. बीमार पड़े लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया. वहीं, एक मजदूर की मौत हो गई. करीब आधा दर्जन मजदूरों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

दबिश के चलते फेंकी गई शराब

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब कांड को लेकर दबिश दी जा रही है. प्रतीत होता है कि जिन लोगों ने देसी शराब को स्टोर किया था, उसे नहर के किनारे डंप कर दिया. हालांकि जहां शराब डंप की गई, उससे दो किलोमीटर दूर तक कोई देशी शराब का ठेका नहीं है. भट्टे वालों ने यहां से शराब उठाकर आपस में बांट ली. इसके सेवन से भट्ठा मजदूरों की हालत बिगड़ गई. इसमें तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं, आधा दर्जन गंभीर लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कार्रवाई के डर से शराब नहर में फेंकी गई

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस ने नहर किनारे से अवैध शराब की पेटियों की बरामद किया है. सूचना मिली की थाना जवां क्षेत्र के भट्टे के कुछ मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है. मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि हाल-फिलहाल में की गई छापेमारी की कार्रवाई से डरकर किसी ने अपने पास रखी शराब नहर में फेंक दी है. इसे कुछ मजदूरों ने निकालकर इसका सेवन कर लिया. मौके से अवैध शराब को सील किया गया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

मरने वालों का पता

1. शारदा देवी पत्नी सुरेश सिंह, उम्र 60 वर्ष, निवासी फतेहपुर, थाना बेला, जनपद गया, बिहार.
2. उषा देवी पत्नी भगवान उर्फ छोटेलाल उम्र 45 वर्ष, निवासी किंजर, थाना जहानाबाद, बिहार.
3. सुरेश पुत्र जानकी, उम्र 60 वर्ष, निवासी फतेहपुर, थाना बेला, जनपद गया, बिहार.
4. मिश्री पुत्र राम भले उम्र 45 वर्ष निवासी गवारी, थाना मखदुमपुर, जनपद जहानाबाद, बिहार.
5. राजा पुत्र गिरानी उम्र 40 वर्ष निवासी जहानाबाद बिहार.

गंभीर बीमार लोग

1- साजन पुत्र साधू मन
2- श्री भगवान पुञ छोटा माझी
3- चिंटू पुत्र साजन
4- विजय पुत्र श्रीमान
5- राजकुमार पुत्र केहला
6- अंजू पत्नी राजकुमार
7- मुनिया पत्नी अर्जुन
8- विकास पुत्र नानक चंद
9- रमेश पुत्र किशनलाल
10- पवन कुमार पुत्र रामदयाल सिंह
11- मनोज कुमार पुत्र बाबूलाल सिंह
12- शहंशाह पुत्र सुरेश
13- प्रशांत पुत्र महेश चंद
14- कैलाश चंद पुत्र कंछीलाल
15- पप्पू पुत्र खूबी राम
16- धर्मेंद्र पुत्र कल्याण सिंह
17- उमेश पुत्र शहंशाह
18- शिवा पुत्र मिश्री
19- रमेश पुत्र माझी
20- अजय कुमार पुत्र जट्टो माझी

Last Updated : Jun 3, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details