उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देशभर से पहुंचे किन्नरों ने निकाली शोभायात्रा, मंदिरों में घंटा चढ़ाकर दोबारा किन्नर का जन्म न देने की मांगी मन्नत - अलीगढ़ में किन्नर सम्मेलन

अलीगढ़ में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के छठें दिन किन्नरों ने बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली. जहां मंदिरों में मन्नत के लिए घंटा चढ़ाया. इस दौरान किन्ररों का जगह-जगह स्वागत किया गया.

वैशाली किन्नर
वैशाली किन्नर

By

Published : Aug 16, 2023, 7:47 PM IST

किन्नर वैशाली और शिवम ने बताया.

अलीगढ़:अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के छठें दिन धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा के दौरान बैंड बाजों की धुनपर किन्नर थिरकते हुए नजर आए. शोभा यात्रा के बाद मंदिरों में घंटा चढ़ाया और किसी को किन्नर का जन्म न मिले, इसकी कामना की.

अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा शहर के हरदुआगंजमें 10 से 18 अगस्त तक राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. सम्मेलन के छठें दिन बुधवार को देश के विभिन्न कोने से आए किन्नरों ने बैंड बाजों के साथ केपी इंटर कॉलेज से जयगंज तक धूमधाम से कलश और शोभा यात्रा निकाली. जगह-जगह लोगों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बैंड बाजों की धुनों पर किन्नर थिरकते हुए मंदिर पहुंचे. मां काली और दुर्गा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर दोबारा किन्नर का जन्म देने की कामना की.

- किन्नरों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा,

शोभा यात्रा के दौरान झांकियां भी देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. बजरंग दल ने भी शोभायात्रा का फूलों के साथ स्वागत किया. 8 दिवसीय किन्नरों के सम्मेलन में देश भर के लगभग डेढ़ हजार किन्नर शामिल हुए हैं. इसमें पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और नेपाल से किन्नर शामिल होने पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में किन्नर समाज विशेष पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है.

अलीगढ़ में किन्नरों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा.


किन्नर एकता समिति की संस्थापक वैशाली किन्नर ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान देवी मां को घंटा चढ़ाया गया है. किन्नर एकता समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम ने बताया कि जजमानों की खुशी के लिए ईश्वर से दुआ मांगी गई है. इसके साथ ही मंदिरों में घंटा चढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उनके समाज के बड़े-बूढ़ों के अंतिम संस्कार के बाद उनके लिए मंगल कामना करते हुए देश की खुशहाली के लिए लिए दुआ मांगी. किन्नरों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और किन्नर का दोबारा जन्म नहीं मिलने की प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि इस शोभा यात्रा के दौरान जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी.

यह भी पढ़ें- Crime News : लखनऊ में पाकिस्तान की आजादी का उत्सव मना रहा था राशन डीलर, पहुंचा सलाखों के पीछे

यह भी पढ़ें- पत्नी मायके जाने की कर रही थी जिद, सोते समय बेटी के साथ कुल्हाड़ी से पति ने कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details