उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Karni Sena: एएमयू कैंपस में हनुमान चालीसा पाठ करने जा रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, किया नजरबंद - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हनुमान चालीसा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने जा रही करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस और पीएसी के जवानों द्वारा नजरबंद कर दिया गया है.

राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान

By

Published : Feb 1, 2023, 8:22 PM IST

राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया.

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बुधवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रही करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस व पीएसी द्वारा आईटीआई रोड पर नजरबंद कर दिया. करणी सेना के कार्यकर्ताओं को नजरबंद करने के बाद राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के घर के बाहर भी भारी मात्रा में पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है.


करणी सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान बुधवार को एएमयू में पढ़ने वाले छात्र साहिल कुमार के समर्थन में उतर आई है. छात्र साहिल के समर्थन में करणी सेना विश्वविद्यालय सर्किल में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने करणी सेना के पदाधिकारी को घर के बाहर ही नजर बंद कर दिया. करणी सेना ने साहिल कुमार को पीटने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि एएमयू में हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस में हिंदुओं के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.


करणी सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक हिंदू छात्र का उत्पीड़न लंबे समय से किया जा रहा है.जहां विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र के हाथों से कलावा काटकर उसे बेरहमी से मारपीटा गया था. इसके अलावा छात्र को धमकाकर उस पर फायर भी दागे गए थे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में हिंदू छात्रों को लगातार उत्पीड़ित किया जा रहा है. इसी के विरोध में आज करणी सेना के लोग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि आज करणी सेना को पुलिस व पीएसी के द्वारा रोक दिया गया है. लेकिन करणी सेना ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि अगर उक्त युवकों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो करणी सेना एएमयू कैंपस में कूच कर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के लिए बाध्य होगी.


यह भी पढें- Aligarh News: दबंगों ने AMU में छात्र को पीटा, मुंह में तमंचा डालकर FIR वापस लेने की दी धमकी

यह भी पढें- Aligarh Muslim University: एएमयू कैंपस में राम मंदिर निर्माण कराने की मांग, जाट महासभा ने की 21 लाख देने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details