अलीगढ़ में मकानों में दरार आई अलीगढ़: कनवरीगंज इलाके में कई मकानों में पड़ी दरार को लेकर नगर निगम के अफसरों ने कवायद शुरू की है. जलनिकासी नहीं होने से दर्जनों मकानों में दरार पड़ गई है. इसको लेकर नगर निगम के अफसर सफाई के लिए स्थानीय लोगों से मिले. हालांकि, स्थानीय लोगों ने कहा कि मकान गिराने को भी तैयार हैं. वहीं, बुधवार को दो और घरों की दीवारों में दरार आने से लोगों में दहशत बढ़ गई.
कनवरीगंज इलाके में नाला बंद होने से मकानों में दरार आने का सिलसिला जारी है. हालांकि, नगर निगम अब नाले की सफाई कराकर जलनिकासी की व्यवस्था सुचारू कराने की कोशिश कर रहा है. नगर निगम के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. वहीं, लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम अब भी लापरवाही कर रहा है.
करवरी गंज इलाके में एक नाला गुजरता है. इसके आसपास दर्जनों बहुमंजिला मकान बने हैं. 6 से अधिक मकानों में दरार आ गई है. इस पर नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा है. नाला सफाई नहीं होने से पानी रिस कर नींव में घुस गया और मकानों में दरार पड़ गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. हालांकि, कुछ लोग मकान छोड़कर जा चुके हैं.
नगर निगम आनन-फानन में जेसीबी लगाकर नाले की सफाई करवाने में जुट गया है. नाले के पास लगाए गए जाल को तोड़ा गया और कूड़ा निकाला गया. कूड़ा निकालने के लिए नाला गैंग की 40 सदस्यीय टीम लगाई गई. नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज प्रभात ने बताया कि जेसीबी से नाले की सफाई कराई जा रही है, जिससे जलनिकासी सुचारू रूप से हो सके. नाला सफाई का काम गुरुवार को भी जारी रहेगा.
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि ऊपर कोर्ट से महावीर गंज की ओर सड़क के किनारे नाला आ रहा है. जो कनवरीगंज फर्श की सड़क को पार करता है. कूड़ा कचरा ले जाने एवं नाले में जाली लगाए जाने से कूड़ा फंसने के कारण सड़क की पुलिया चोक हो गई थी. पानी सीवर लाइन और उसके किनारे ट्रेंच में चला गया. नाले की सफाई मुश्किल थी. लेकिन, नगर निगम की टीम ने रस्सी में टायर बांधकर दूसरे छोर से ट्रैक्टर से खिंचवाया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद नाले का मलवा बाहर निकाला गया.
सफाई होने से इलाके में कीचड़ फैल गया है. लेकिन, जिन मकानों में दरार आ रही थी उनको राहत मिली है. जलनिकासी शुरू होने से मकानों के आसपास पानी नहीं भर रहा है. वहीं, अलका रानी नाम की महिला के मकान में बुधवार डेढ़ फीट की दरार पड़ गई. इससे परिवार में दहशत फैल गई. महिला ने बताया कि मकान में अचानक दरार पड़ गई. पिछले कुछ घरों में दरार पहले से थी. अब यह मामला बढ़ गया है. महिला ने बताया कि मकान में रहते हुए डर लग रहा है. वहीं, कनवरीगंज निवासी हैदर खान ने बताया कि जलनिकासी शुरू हो गई है. लेकिन, अभी खतरा टला नहीं है. नगर आयुक्त अमिता सैनी ने बताया कि कनवरीगंज इलाके में घरों की दीवारों में दरार आने की समस्या पर त्वरित एक्शन लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:बुलंदशहर में मिट्टी का टीला गिरने से 4 महिलाएं दबी, एक की मौत