अलीगढ़ : अलीगढ़ शराब कांड में पुलिस ने 50 हजार के इनामी विपिन यादव के सहयोगी और प्रमुख आरोपियों में शामिल शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. शिवकुमार को हाथरस जिले के हसायन से गिरफ्तार किया गया है. अलीगढ़ शराब कांड में अभी तक जिले के विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें- Aligarh Hooch Tragedy : पढ़िए अलीगढ़ शराब कांड की पूरी कहानी
अब तक 34 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने ने बुधवार को आरोपी शिवकुमार पुत्र सोहन सिंह यादव निवासी नगला उदया हसायन हाथरस को गिरफ्तार किया. इसके पास से दो पेटी अपमिश्रित देसी शराब, QR कोड और ब्रिजा गाड़ी सहित कई सामान बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक नगर व देहात के नेतृत्व में गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक शराब कांड में 34 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें सेल्समैन, ठेका मालिक, फैक्ट्री मालिक और जिसकी जमीन पर फैक्ट्री चल रही थी, शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Aligarh Poisonous Liquor Case: शराब माफिया दिगंबर के देसी ठेके पर चला प्रशासन का बुलडोजर