अलीगढ़: डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ट्रेन का कन्फर्म टिकट ही पास के रूप में मान्य होगा. अब कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को पुलिस नहीं रोकेगी.
ट्रेन का कन्फर्म टिकट पास के लिए होगा मान्य: अलीगढ़ डीएम - lockdown 3.0
अलीगढ़ डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए कन्फर्म टिकट ही पास के रूप में मान्य होगा.
ट्रेन का कन्फर्म टिकट ही होगा पास
दरअसल, लॉकडाउन के बीच अलीगढ़ में फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की भीड़ अपने अपने घर पहुंचने के लिए कलेक्ट्रेट में पास बनवाने के उद्देश्य से जुट रही थी, जिससे कोविड-19 का खतरा और बढ़ सकता था. इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट हैं वो पास बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट नहीं आएंगे, उनका कन्फर्म टिकट पास की तरह मान्य होगा. अब जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होगा पुलिस उनके पहचानपत्र देखने के बाद यात्रा करने से नहीं रोकेगी.