उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौकीदार की मौत के बाद डीएम ने एसडीएम को बनाया बच्चों का संरक्षक, की मदद - भाजपा विधायक ठाकुर दलवीर सिंह

यूपी के अलीगढ़ में एक चौकीदार की मौत होने के बाद परिजनों की सहायता के लिए जनपद के डीएम ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके अलावा बच्चों के बालिग होने तक की जिम्मेवारी एसडीएम को दी है. उन्होंने कहा कि हमे निराश्रित लोगों की मदद करनी चाहिए.

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बच्चों की एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की.
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बच्चों की एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की.

By

Published : Nov 23, 2020, 3:17 PM IST

अलीगढ़: जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह कई मौके पर लोगों की मदद कर बड़प्पन दिखा चुके हैं. गभाना क्षेत्र के एक कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को जब पता चला कि गांव के चौकीदार श्याम पाल की बीमारी के चलते मौत हो गई और उसके बाद उसकी 12 वर्षीय बेटी कृष्णा और 6 वर्षीय बेटे युवराज के लालन-पालन में परेशानी आ रही है. डीएम ने बिना कुछ सोचे समझे दोनों बच्चों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता और शासन की तरफ से मिलने वाला लाभ दिए जाने की तुरंत घोषणा कर दी. इससे पहले भी जिलाधिकारी कमजोर व बेसहारा लोगों की मदद कर चुके हैं.

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बच्चों की एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की.

बालिग होने तक एसडीएम को बनाया संरक्षक
यही नहीं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बच्चे के बालिग होने तक एसडीएम गभाना को संरक्षक नियुक्त किया है. इस कार्यक्रम में बरौली क्षेत्र के भाजपा विधायक ठाकुर दलवीर सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने जिलाधिकारी के इस दयालुता भरे कार्य की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जो कार्य किया गया है. उसका पुण्य किसी न किसी रूप में उनको प्राप्त होगा. उन्होंने मासूम बच्चों की मदद की है. ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों ने भी जिलाधिकारी की इस पहल को अनुकरणीय बताया.

निराश्रितों की मदद से बनेगा बेहतर समाज
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि निराश्रित लोगों के प्रति सहानुभूति और सम्मान का भाव लोगों के मन में होना चाहिए. इनकी कोई देखभाल करने वाला नहीं है. सरकार की तरफ से इनकी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर अन्य लोग भी ऐसा प्रयास करेंगे. तो एक बेहतर समाज बन सकेगा. उन्होंने कहा कि हमें बताया गया कि बच्चों के पिता की मौत हो चुकी है. बच्चों को एक लाख रुपये की धनराशि दी है और एसडीएम गभाना को संरक्षक बनाया है. इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के जरिए परिवार को राहत दी जा रही है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details