अलीगढ़: जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह कई मौके पर लोगों की मदद कर बड़प्पन दिखा चुके हैं. गभाना क्षेत्र के एक कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को जब पता चला कि गांव के चौकीदार श्याम पाल की बीमारी के चलते मौत हो गई और उसके बाद उसकी 12 वर्षीय बेटी कृष्णा और 6 वर्षीय बेटे युवराज के लालन-पालन में परेशानी आ रही है. डीएम ने बिना कुछ सोचे समझे दोनों बच्चों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता और शासन की तरफ से मिलने वाला लाभ दिए जाने की तुरंत घोषणा कर दी. इससे पहले भी जिलाधिकारी कमजोर व बेसहारा लोगों की मदद कर चुके हैं.
बालिग होने तक एसडीएम को बनाया संरक्षक
यही नहीं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बच्चे के बालिग होने तक एसडीएम गभाना को संरक्षक नियुक्त किया है. इस कार्यक्रम में बरौली क्षेत्र के भाजपा विधायक ठाकुर दलवीर सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने जिलाधिकारी के इस दयालुता भरे कार्य की प्रशंसा की.