उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा महेंद्र प्रताप राज्य यूनीवर्सिटी के निर्माण में देरी होने पर ठेकेदार पर 1 करोड़ 75 लाख का जुर्माना

अलीगढ़ जनपद में बन रहे राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में देरी होने पर जिला प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है.

राजा महेंद्र प्रताप राज्य यूनीवर्सिटी का निरीक्षण करते अधिकारी
राजा महेंद्र प्रताप राज्य यूनीवर्सिटी का निरीक्षण करते अधिकारी

By

Published : Oct 31, 2022, 3:46 PM IST

अलीगढ़:जनपद में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी होने पर जिला प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने सख्ती दिखाते हुए अनुबंधित ठेकेदार पर 1 करोड़ 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई यूपी सरकार की नाराजगी के बाद की गई है.

डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने बताया मेरठ में राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है. इस प्रोजेक्ट को तय अवधि में पूरा करना था, लेकिन समय से पूरा नहीं हुआ है. इस प्रोजेक्ट की जिला प्रशासन की ओर से चरणबद्ध तरीके से समीक्षा की जाती है. प्रोजेक्ट को समय से पूर्ण करने में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा विलंब किया गया है. इसलिए अनुबंधित संस्था पर एक करोड़ 75 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. यह कार्रवाई दो बार के रिव्यू के बाद की गई है.

जानकारी देते जिलाधिकारी
इस प्रोजेक्ट का एक रिव्यू अगस्त और एक रिव्यू अक्टूबर माह में किया गया था. बता दें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 2019 के विधानसभा उपचुनाव के समय स्वतंत्रता सेनानी राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से राज्य विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद 14 सितंबर 2021 को जिले के लोधा थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव में सीएम योगी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी.
निरीक्षण करते अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details