उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: DM ने ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र, बाहर से आने वालों की मांगी जानकारी - coronavirus in uttar pradesh

लॉकडाउन के दौरान अलीगढ़ में भारी संख्या में दिल्ली, गाजियाबाद समेत अन्य स्थानों से लोगों का गांवों में पलायन हुआ है. ऐसे लोगों को गांव में ही क्वारेंटाइन किया गया है.

many quarantine in aligarh
डीएम ने प्रधानों से बाहर से आए लोगों की सूची मांगी है

By

Published : Apr 1, 2020, 10:05 PM IST

अलीगढ़: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा है कि बाहर से आए लोगों की सूची बनाकर प्रधान, एसडीएम और बीडीओ को उपलब्ध करायें.

डीएम ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अपील की है कि लोग घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें. बाहर से आये हुये व्यक्ति को खांसी, बुखार या गले में दर्द की शिकायत के लक्षण प्रकट होते हैं तो तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद डाक्टर को अवगत करायें ताकि समुचित उपचार किया जा सके. वहीं प्रधानों से ऐसे लोगों की सूची मांगी गई है. जो कि गांव में साधनविहीन है.

लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व अन्य स्थानों से काम करने वाले लोग ग्राम में आये हुये हैं, जिनमें से कुछ को होम क्वारेंटाइन कराया गया है. जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा है कि गांव में रहने वाले ऐसे नागरिक जिनके पास खाने की पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नहीं है. उनकी सूची बनाकर तथा उसे अपने हस्ताक्षर से सत्यापित कर संबंधित खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें, जिससे उनको खाने की सामग्री उपलब्ध कराया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details