उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों की परवरिश के लिए डीएम ने बेसहारा महिला को दिए दस हजार रुपए - अलीगढ़ की खबरें

अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने जनता दर्शन के दौरान एक बेसहारा महिला को दस हजार रुपए का चेक दिया.

Etv Bharat
अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह जनता दर्शन के दौरान पीड़ित महिला को दिए 10 हजार रुपये का चेक

By

Published : Sep 16, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 7:08 PM IST

अलीगढ़ःजनपद मेंजनता दर्शन के दौरान चार बच्चों की परवरिश के लिएलाचार महिला की जिला मजिस्ट्रेट ने फरियाद सुनी. इसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी फंड से महिला को 10 हजार रुपये का चेक दिया गया.

बता दें कि शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह (District Magistrate Inder Vikram ) जनता दर्शन (public darshan) के दौरान लोगों की फरियाद सुनी. इसी दौरान सराय रहमान निवासी पीड़ित महिला इमराना अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. इसके बाद पीड़ित महिला को डीएम ने कलक्ट्रेट में बुलाकर 10 हजार रुपये का चेक दिया. इसके बाद महिला खुशी से झूम उठी. महिला ने जिलाधिकारी को कई दुआएं दीं.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में दीवार गिरने से 9 की मौत, सीएम ने जताया शोक

जिलाधिकारी ने कहा कि यह इन पैसों की मदद से छोटा-मोटा कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती है. महिला ने बताया कि उनका पति शराब पीता है. वह परिवार की देखभाल नहीं करता है. बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से उसके चार छोटे बच्चे परेशान रहते हैं.

यह भी पढ़ें-कानपुर के पंजाब नेशनल बैंक में सड़ गए 42 लाख रुपये के नोट, 4 अधिकारी निलंबित

Last Updated : Sep 16, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details