उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम होना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है: चंद्र भूषण सिंह - aligarh dm

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में वोटर के नाम परिवर्तन को लेकर अब सारे कार्य जन सेवा केंद्र में ही हो जायेंगे, इसके लिये तहसीलों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है.

बीएलओ अब मतदाताओं का डोर टू डोर करेगा सत्यापन

By

Published : Sep 3, 2019, 11:40 AM IST

अलीगढ़:जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान कहा कि मतदाता सूची में नाम बदलवाने और स्थान परिवर्तन कराने संबंधी कार्य के लिये अब तहसीलों के चक्कर नहीं काटने होंगे. ऐसे कार्य अब जन सेवा केंद्र पर हो जायेंगे. एक सितंबर से बीएलओ मतदाताओं का डोर-टू-डोर सत्यापन करेगा.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

इसे भी पढ़े :- दिग्विजय सिंह के बयान पर बजरंग दल में रोष, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

वोटर लिस्ट में होगा मतदाताओं का नाम
मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम होने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई है. बीएलओ मतदाता के घर जाकर के सूचना एकत्र कर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और राशन कार्ड से सत्यापन करेंगे. 15 अक्टूबर से शुरू वोट बढ़ाने के काम में नये मतदाता अपना नाम सूची में लिखवा सकते हैं. वहीं मृत मतदाता का नाम सूची के हटाया जायेगा.

वोटर लिस्ट में नाम में गलतियों को ठीक कराने का काम 15 जनवरी तक चलेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक होने की जरूरत है ताकि वह अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करें. बीएलओ भी डोर-टू-डोर जा रहा है, अगर किसी का नाम छूटा है तो वह निर्धारित फॉर्म भरकर सही करवा सकते हैं.

कुछ पोलिंग बूथ बदले हुए हैं. उन सबको ठीक किया जा रहा है. हर टाउन एरिया और नगर पंचायत में जन सेवा केंद्र है जहां वोटर लिस्ट देखी जा सकती है और अप्लाई भी कर सकते हैं. यहां पर वोटरों का सत्यापन भी होगा और फॉर्म भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम होना अब चुनाव आयोग की प्राथमिकता में है.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details