उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: ग्रीन बेल्ट में बनीं 28 दुकाने ध्वस्त - अलीगढ़ की खबर

अलीगढ़ में बिना नक्शा पास कराये ग्रीन बेल्ट में बनाई गई 28 दुकानों को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया. उक्त दुकान के स्वामियों को दो बार नोटिस दिने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

तोड़ी जा रही अवैध दुकान.
तोड़ी जा रही अवैध दुकान.

By

Published : Sep 24, 2020, 2:12 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बनाई गई 28 दुकानों को ध्वस्त कराया है. ये अवैध दुकानें बिना नक्शा पास कराये ग्रीन बेल्ट में बना दी गई थी. प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को हटाने को लेकर दो बार नोटिस दिया था. जिसके बाद प्राधिकारण की टीम ने बुधवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर प्राधिकरण अधिकारी के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. यह अवैध कर्मियल दुकानें अनूपशहर रोड पर स्थित रेनबो कॉलोनी में बनी थीं.

थाना जवां इलाके के अनूप शहर रोड के किनारे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए 28 दुकानों को प्रधिकरण ने ध्वस्त कर दिया. यह अवैध निर्माण रैनबो कॉलोनी फेस-1 में बनाया गया था. इसके मालिक तारिक बताये जा रहे हैं. इस अवैध निर्माण को लेकर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किया गया था. मार्केट के मालिक तारीक द्वारा विभाग को कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया. जिसे लेकर गुरुवार को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए पूरे मार्केट की 28 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर जो खर्चा आया है उसको दुकान मालिक से वसूला जाएगा.

अवैध निर्माण को लेकर विकास प्राधिकरण अभियान चला रहा है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. दुकानों का निर्माण ग्रीन बेल्ट में कराया गया था. गलत निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं शहर में अवैध निर्माण को चिन्हित किया जा रहा है.

-डीएस भदौरिया, अधिशाषी अभियंता, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details