अलीगढ़ : यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलीगढ़ में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. सुबह एक युवक ड्यूटी पर बाइक से जा रहा था, तभी यमुना एक्सप्रेस-वे पर उसने देखा कि एक कार का एक्सीडेंट हुआ है. उसमें कुछ लोग फंसे हैं. युवक उनको कार से निकालने की कोशिश करने लगा. तभी पीछे से एक प्राइवेट बस आई और उसने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस ने एक अन्य कार को भी अपनी जद में ले लिया. हादसे में युवक और कार में फंसे लोग समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना टप्पल इलाके के सिमरौठी के पास की है.
आवागढ़ के रहने वाले पुष्पेंद्र जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी करते हैं. वह सुबह घर से कार्यालय जाने के लिए निकले थे. यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें लोग फंसे हुए थे. यह देख पुष्पेंद्र ने बाइक किनारे लगाई और गाड़ी में फंसे घायलों को निकालने लगे, तभी पीछे से प्राइवेट बस ने आकर टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में पुष्पेंद्र और स्कॉर्पियो में फंसा युवक आ गया. इसी दौरान एक अन्य गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. इससे मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. एक महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें करीब के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में पुष्पेन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार, पवन और जोगेन्द्री शामिल हैं.